बीजिंग: भारत के अभिषेक वर्मा ने यहां शनिवार को आईएसएसएफ विश्व कप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण जीता और 2020 में होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए भी क्वालीफाई करने में कामयाबी पाई.
वह टोक्यो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने वाले पांचवें भारतीय निशानेबाज बन गए हैं. अभिषेक अपना दूसरा विश्व कप खेल रहे थे जबकि फाइनल में वह पहली बार पहुंचे. उन्होंने फाइनल मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए कुल 242.7 अंक हासिल किए.
रूस के आर्टेम चेरनोउसोव को रजत और दक्षिण कोरिया के सीउंगहवू हान को कांस्य पदक मिला. आर्टेम ने 240.4 और हान ने 220 अंक अर्जित किए.
बजरंग पूनिया होंगे 'मैडिसन स्क्वायर' पर फाइट करने वाले पहले भारतीय रेसलर
अभिषेक ने नई दिल्ली में हुए विश्व कप में अपना पर्दापण किया था, लेकिन वे फाइनल में पहुंचने में कामयाब नहीं हो पाए थे. हालांकि, इस बार उन्होंने कोई गलती नहीं की.