ETV Bharat / sports

ISSF विश्व कप से बाहर हुई मनु और राही

प्रिसिशन में 292 और रैपिड में 291 स्कोर करने के बावजूद मनु ने निराश किया वहीं राही क्वॉलिफायर में 569 स्कोर करके सबसे नीचे रही.

Manu Bhakar
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 1:36 PM IST

Updated : Nov 20, 2019, 2:44 PM IST

हैदराबाद : भारतीय शूटर मनु भाकर और राही सरनोबत शूटिंग वर्ल्ड कप फाइनल्स में महिलाओं के 25 मीटर एयर पिस्टल वर्ग में फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ नहीं कर सकीं है. कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मनु ने प्रिसिशन में 292 और रैपिड में 291 स्कोर किया था और उनका क्वॉलिफायर में कुल स्कोर 583 रहा.

manu bhakar
शूटर राही


जर्मनी की डोरीन वेनेकैंप और ऑस्ट्रेलिया की एलेना गालियाबोविच का स्कोर भी 583 था लेकिन इनर 10 अधिक लगाने के कारण जर्मन निशानेबाज को फाइनल में जगह मिली. मनु और गालियाबोविच ने 17 इनर 10 लगाए जबकि जर्मन निशानेबाज ने 23 इनर 10 शॉट लगाए.



दूसरी ओर एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता राही क्वॉलिफायर में 569 स्कोर करके सबसे नीचे रही.



बता दें कि दिन में अनीश भानवाला पुरूषों के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में चुनौती पेश करेंगे.

हैदराबाद : भारतीय शूटर मनु भाकर और राही सरनोबत शूटिंग वर्ल्ड कप फाइनल्स में महिलाओं के 25 मीटर एयर पिस्टल वर्ग में फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ नहीं कर सकीं है. कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मनु ने प्रिसिशन में 292 और रैपिड में 291 स्कोर किया था और उनका क्वॉलिफायर में कुल स्कोर 583 रहा.

manu bhakar
शूटर राही


जर्मनी की डोरीन वेनेकैंप और ऑस्ट्रेलिया की एलेना गालियाबोविच का स्कोर भी 583 था लेकिन इनर 10 अधिक लगाने के कारण जर्मन निशानेबाज को फाइनल में जगह मिली. मनु और गालियाबोविच ने 17 इनर 10 लगाए जबकि जर्मन निशानेबाज ने 23 इनर 10 शॉट लगाए.



दूसरी ओर एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता राही क्वॉलिफायर में 569 स्कोर करके सबसे नीचे रही.



बता दें कि दिन में अनीश भानवाला पुरूषों के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में चुनौती पेश करेंगे.

Intro:Body:

ISSF विश्व कप से बाहर हुई मनु और राही  



हैदराबाद : भारतीय शुटर मनु भाकर और राही सरनोबत शूटिंग वर्ल्ड कप फाइनल्स में महिलाओं के 25 मीटर एयर पिस्टल वर्ग में फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ नहीं कर सकीं है. कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मनु ने प्रिसिशन में 292 और रैपिड में 291 स्कोर किया था और उनका क्वॉलिफायर में कुल स्कोर 583 रहा.





जर्मनी की डोरीन वेनेकैंप और ऑस्ट्रेलिया की एलेना गालियाबोविच का स्कोर भी 583 था लेकिन इनर 10 अधिक लगाने के कारण जर्मन निशानेबाज को फाइनल में जगह मिली. मनु और गालियाबोविच ने 17 इनर 10 लगाए जबकि जर्मन निशानेबाज ने 23 इनर 10 शॉट लगाए.





दूसरी ओर एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता राही क्वॉलिफायर में 569 स्कोर करके सबसे नीचे रही.





बता दें कि दिन में अनीश भानवाला पुरूषों के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में चुनौती पेश करेंगे.




Conclusion:
Last Updated : Nov 20, 2019, 2:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.