ETV Bharat / sports

निशानेबाजी में अनीश ने जूनियर विश्व कप में जीता स्वर्ण

author img

By

Published : Jul 17, 2019, 10:17 PM IST

निशानेबाज अनीश भानवाला ने आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप के 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है.

Anish Bhanwala

जर्मनी : भारत के युवा निशानेबाज अनीश भानवाला ने आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप के 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया. 16 वर्षीय अनीश ने क्वालीफिकेशन राउंड में 584 का स्कोर करने के बाद फाइनल में 29 का स्कोर किया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

भारत के दो अन्य निशानेबाज आदर्श सिंह और अग्नेया कौशिक भी अनीश के साथ फाइनल में पहुंचे थे लेकिन उन्होंने क्रमश : 17 और नौ का स्कोर किया, जिससे वे चौथे और छठे नंबर पर रहे.

रूस के इगोर इस्माकोव ने 23 अंकों के साथ रजत और जर्मनी के फ्लोरियन पीटर ने 19 अंकों के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया. भारत टूर्नामेंट में अब तक आठ स्वर्ण, सात रजत और तीन कांस्य पदक जीत चुका है.

जर्मनी : भारत के युवा निशानेबाज अनीश भानवाला ने आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप के 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया. 16 वर्षीय अनीश ने क्वालीफिकेशन राउंड में 584 का स्कोर करने के बाद फाइनल में 29 का स्कोर किया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

भारत के दो अन्य निशानेबाज आदर्श सिंह और अग्नेया कौशिक भी अनीश के साथ फाइनल में पहुंचे थे लेकिन उन्होंने क्रमश : 17 और नौ का स्कोर किया, जिससे वे चौथे और छठे नंबर पर रहे.

रूस के इगोर इस्माकोव ने 23 अंकों के साथ रजत और जर्मनी के फ्लोरियन पीटर ने 19 अंकों के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया. भारत टूर्नामेंट में अब तक आठ स्वर्ण, सात रजत और तीन कांस्य पदक जीत चुका है.

Intro:Body:

जर्मनी : भारत के युवा निशानेबाज अनीश भानवाला ने आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप के 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया. 16 वर्षीय अनीश ने क्वालीफिकेशन राउंड में 584 का स्कोर करने के बाद फाइनल में 29 का स्कोर किया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया.



भारत के दो अन्य निशानेबाज आदर्श सिंह और अग्नेया कौशिक भी अनीश के साथ फाइनल में पहुंचे थे लेकिन उन्होंने क्रमश : 17 और नौ का स्कोर किया, जिससे वे चौथे और छठे नंबर पर रहे.



रूस के इगोर इस्माकोव ने 23 अंकों के साथ रजत और जर्मनी के फ्लोरियन पीटर ने 19 अंकों के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया. भारत टूर्नामेंट में अब तक आठ स्वर्ण, सात रजत और तीन कांस्य पदक जीत चुका है.




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.