पुणे : भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के संयुक्त महासचिव पवन सिंह को खेल की वैश्विक संचालन संस्था द्वारा निशानेबाजी में उनके योगदान के लिये स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया.
सिंह हाल में दिल्ली में समाप्त हुए विश्व कप में टूर्नामेंट मैनेजर थे. बुधवार को यहां जारी मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) ने खेल के प्रति उनकी सेवाओं के लिये उन्हें स्वर्ण पदक प्रदान किया.
कोविड-19 महामारी के बाद यह विश्व कप भारत में ओलंपिक खेल की पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता थी.
आईएसएसएफ ने सिंह को तीसरी बार पदक प्रदान किया है, उन्हें इससे पहले 2016 में रियो डि जिनेरियो खेलों से पहले बहुत कम नोटिस में एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर आयोजन में उनके शानदार काम के लिये कांस्य पदक दिया गया था. उन्हें 2017 में रजत पदक से सम्मानित किया गया था.
सिंह ने कहा, "मैं महासंघ में अपने साथियों और एनआरएआई अध्यक्ष रनिंदर सिंह के साथ साथ भारतीय खेल प्राधिकरण में अधिकारियों का शुक्रिया करता हूं जिन्होंने मुझे हर संभव सहयोग दिया."
यह भी पढ़ें- दो हफ्ते के लिए 'रिहैब' पर होंगे जोफ्रा आर्चर, IPL में खेलना मुश्किल
उन्होंने कहा, "अब मेरा अगला लक्ष्य तोक्यो ओलंपिक में बतौर ज्यूरी भाग लेना है, जो मेरा सपना है और मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ करने की उम्मीद है."