भुवनेश्वर: ओडिशा एफसी (Odisha FC) ने गुरुवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मैच में बेंगलुरू एफसी (Bengaluru FC) को 1-0 से पराजित किया. यह घरेलू सरजमीं पर ओडिशा एफसी की लगातार दूसरी जीत है. इससे टीम आईएसएल अंक तालिका में नौ अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गयी है. टीम के लिये नंदाकुमार सेकर ने 33वें मिनट में गोल किया. आज रात 7 : 30 बजे केरल ब्लास्टर्स और मुंबई सिटी एफसी के बीच मुकाबला होगा.
-
.@OdishaFC continued their impressive home form as they won their 2nd home game in a row after defeating @bengalurufc 1-0! 😎#OFCBFC #HeroISL #LetsFootball #OdishaFC #BengaluruFC #ISLRecap pic.twitter.com/Yme7vAarmv
— Indian Super League (@IndSuperLeague) October 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">.@OdishaFC continued their impressive home form as they won their 2nd home game in a row after defeating @bengalurufc 1-0! 😎#OFCBFC #HeroISL #LetsFootball #OdishaFC #BengaluruFC #ISLRecap pic.twitter.com/Yme7vAarmv
— Indian Super League (@IndSuperLeague) October 28, 2022.@OdishaFC continued their impressive home form as they won their 2nd home game in a row after defeating @bengalurufc 1-0! 😎#OFCBFC #HeroISL #LetsFootball #OdishaFC #BengaluruFC #ISLRecap pic.twitter.com/Yme7vAarmv
— Indian Super League (@IndSuperLeague) October 28, 2022
इंडियन सुपर लीग (ISL) की शुरूआत 7 अक्टूबर 2022 से हुई थी.
127 कुल मैच खेले जाएंगे
मार्च 2023 में प्ले-ऑफ, सेमीफाइनल और फाइनल होंगे
प्ले आफ के नियम में बदलाव हुआ है. शीर्ष दो टीमें सीधे सेमीफाइनल में पहुचेगी, जबकि तीसरे व छठे स्थान पर रहने वाली टीमें चौथे व पांचवें स्थान की टीमों से भिड़ेगी.
केरला ब्लास्टर्स ने तीन बार उपविजेता का खिताब जीत कीर्तिमान बनाया है.
प्रत्येक क्लब 20 मैच खेलेंगे. 10 घर में तथा 10 घर से बाहर
26 फरवरी को लीग चरण खत्म हो जाएगा
03 साल के बाद स्टेडियम में दर्शक जुटेंगे
इसे भी पढ़ें- ISL 2022-23 : ओडिशा एफसी ने केरल ब्लास्टर्स को 2-1 से हराया
आइएसएल टीमें व स्टेडियम
क्लब - स्टेडियम
जमशेदपुर एफसी-जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
एटीके मोहन बागान-साल्ट लेक स्टेडियम, कोलकाता
बेंगलुरु-श्री कांतीरवा स्टेडियम, बेंगलुरु
चेन्नई-जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, चेन्नई
बंगाल-साल्ट लेक स्टेडियम, कोलकाता
एफसी गोवा-जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, मडगांव
हैदराबाद-जीएमसी बालयोगी एथलेटिक स्टेडियम, हैदराबाद
केरल ब्लास्टर्स-जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, कोच्चि
मुंबई सिटी-मुंबई फुटबॉल एरिना, मुंबई
नार्थईस्ट यूनाइटेड -इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम, गुवाहाटी
ओडिशा एफसी-कलिंग स्टेडियम, भुवनेश्वर
कब शुरू हुई थी ISL
ISL भारत की सबसे बड़ी फुटबॉल लीग है. इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी खेलते हैं. 2014 में इसकी शुरूआत हुई थी तब से लेकर अब तक इसके 8 सीजन खेले जा चुके हैं. यह 9वां सीजन है.
एटलेटिको डी कोलकाता ने सबसे ज्यादा तीन बार यह खिताब जीता है. वहीं, चेन्नईयन एफसी ने दो बार यह खिताब अपने नाम किया है. मुंबई सिटी एफसी, बेंगलुरु एफसी और हैदराबाद एफसी ने एक-एक बार यह खिताब जीता है. 2014 में पहला सीजन एटलेटिकी डी कोलकाता ने जीता था. उन्होंने केरल ब्लास्टर्स को फाइनल में 1-0 से हराया था. वहीं, हैदराबाद एफसी 2021-22 सीजन का विनर रहा है.
(पीटीआई-भाषा)