ETV Bharat / sports

भारोत्तोलन अध्यक्ष को हटाए जाने की खबर से IOC 'चिंतित' - IOC on weightlifting president news

IOC एक वेबसाइट की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दे रहा था जिसमें कहा गया है कि बोर्ड ने एक बैठक के दौरान अंतरिम अध्यक्ष उरसुला गार्जा पपांद्रिया को हटा दिया जिसमें इस अमेरिकी ने हिस्सा नहीं लिया.

IOC is a bit disturbed after the resignation of weightlifting President
IOC is a bit disturbed after the resignation of weightlifting President
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 9:50 PM IST

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने बुधवार को कहा कि वो भारोत्तोलन की स्थिति को लेकर 'बेहद चिंतित' है. IOC ने भारोत्तोलन की संचालन संस्था के अंतरिम अध्यक्ष को हटाए जाने की खबर पर ये टिप्पणी की.

IOC एक वेबसाइट की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दे रहा था जिसमें कहा गया है कि बोर्ड ने एक बैठक के दौरान अंतरिम अध्यक्ष उरसुला गार्जा पपांद्रिया को हटा दिया जिसमें इस अमेरिकी ने हिस्सा नहीं लिया.

IOC is a bit disturbed after the resignation of weightlifting President
IOC की बैठक

इस बैठक में उरसुला की जगह थाईलैंड के इंतारत योदबांगतोय ने ली जो वरिष्ठ उपाध्यक्ष है.

अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

बता दें कि 2020 में होने वाले टोक्यो ओलंपिक जो अभ 2021 में होंगे उसपर इस असर पड़ सकता है जिसको लेकर IOC चिंतित हो सकती है.

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने बुधवार को कहा कि वो भारोत्तोलन की स्थिति को लेकर 'बेहद चिंतित' है. IOC ने भारोत्तोलन की संचालन संस्था के अंतरिम अध्यक्ष को हटाए जाने की खबर पर ये टिप्पणी की.

IOC एक वेबसाइट की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दे रहा था जिसमें कहा गया है कि बोर्ड ने एक बैठक के दौरान अंतरिम अध्यक्ष उरसुला गार्जा पपांद्रिया को हटा दिया जिसमें इस अमेरिकी ने हिस्सा नहीं लिया.

IOC is a bit disturbed after the resignation of weightlifting President
IOC की बैठक

इस बैठक में उरसुला की जगह थाईलैंड के इंतारत योदबांगतोय ने ली जो वरिष्ठ उपाध्यक्ष है.

अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

बता दें कि 2020 में होने वाले टोक्यो ओलंपिक जो अभ 2021 में होंगे उसपर इस असर पड़ सकता है जिसको लेकर IOC चिंतित हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.