नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने बुधवार को कहा कि वो भारोत्तोलन की स्थिति को लेकर 'बेहद चिंतित' है. IOC ने भारोत्तोलन की संचालन संस्था के अंतरिम अध्यक्ष को हटाए जाने की खबर पर ये टिप्पणी की.
IOC एक वेबसाइट की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दे रहा था जिसमें कहा गया है कि बोर्ड ने एक बैठक के दौरान अंतरिम अध्यक्ष उरसुला गार्जा पपांद्रिया को हटा दिया जिसमें इस अमेरिकी ने हिस्सा नहीं लिया.
![IOC is a bit disturbed after the resignation of weightlifting President](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9177654_hvdty.jpg)
इस बैठक में उरसुला की जगह थाईलैंड के इंतारत योदबांगतोय ने ली जो वरिष्ठ उपाध्यक्ष है.
अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
बता दें कि 2020 में होने वाले टोक्यो ओलंपिक जो अभ 2021 में होंगे उसपर इस असर पड़ सकता है जिसको लेकर IOC चिंतित हो सकती है.