नई दिल्ली (भारत): कॉमनवेल्थ गेम्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बत्रा और उनके परिवार ने सेरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) द्वारा विकसित कोविशिल्ड वैक्सीन लिया. बत्रा ने जानकारी दी कि वो चार सप्ताह के बाद वैक्सीन की दूसरी डोज लेंगे.
बत्रा ने शनिवार को एक बयान में कहा, "मेरा परिवार (मेरी पत्नी चेतना, मेरे भाई हेमंत और उनकी पत्नी राधिका और मेरा भाई जयंत नंदा) और मैंने 28 जनवरी, 2021 को COVID -19 का टीकाकरण किया."
उन्होंने कहा, "हम सभी ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और ब्रिटिश - स्वीडिश फार्मा फर्म एस्ट्राएनेका के साथ साझेदारी में SII द्वारा विकसित कोविशिल्ड वैक्सीन लिया. ईश्वर की कृपा से, हम सभी 5 पूरी तरह से अच्छा कर रहे हैं और अब हम 4 सप्ताह के बाद दूसरी खुराक लेंगे और जैसा कि हमें सूचित किया गया है कि शरीर 28 जनवरी से 6 सप्ताह में एंटीबॉडी विकसित करेगा.''
पिछले हफ्ते, बत्रा ने कहा कि ओलंपिक-बाध्य एथलीटों का टीकाकरण महासंघ की सर्वोच्च प्राथमिकता है. आईओए प्रमुख को भरोसा है कि विचार को अमल में लाने के लिए एक उचित योजना "बहुत जल्द" तैयार की जाएगी.
ये भी पढ़ें- ओलंपिक क्वालीफायर होगा अगले महीने पटियाला में होने वाला फेडरेशन कप
बत्रा ने एएनआई को बताया, "हम स्वास्थ्य मंत्रालय, खेल मंत्रालय और नाडा सहित सभी संबंधित विभागों के साथ चर्चा कर रहे हैं. हम ट्रैक पर हैं और हमें उम्मीद है कि बहुत जल्द इसके लिए एक उचित योजना आएगी."