ETV Bharat / sports

आईओए ने 74वें स्वतंत्रता दिवस पर 'एक इंडिया टीम इंडिया' अभियान शुरू किया - 'एक इंडिया टीम इंडिया' डिजिटल अभियान

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शनिवार को 'एक इंडिया टीम इंडिया' डिजिटल अभियान शुरू किया.

Indian Olympic Association
Indian Olympic Association
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 4:29 PM IST

नई दिल्ली : एक इंडिया टीम इंडिया डिजिटल अभियान आईओए की नई पहचान का एक हिस्सा है, जो ओलंपिक अभियान में भारतीय खिलाड़ियों की भागीदारी के सौ साल पूरे होने के मौके पर अपनाई गई थी.

  • 'Ek India Team India' - Celebrating 100 years of our athletes at the Olympic Games. We are delighted to present the new identity of the Indian Olympic Association and #TeamIndia🇮🇳

    It signals our arrival on the world stage and we're ready.#EkIndiaTeamIndia pic.twitter.com/O1ClImzRgW

    — Team India (@WeAreTeamIndia) August 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आईओए के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा और महासचिव राजीव मेहता ने एक संयुक्त बयान में कहा, " 2021 में जब हम विश्व मंच पर उतरेंगे, तो हमारी एक नई पहचान होगी. नई पहचान तिरंगे की अहमियत और हमारे खिलाड़ियों और अधिकारियों की प्रतिबद्धता और मेहनत की बानगी है."

उन्होंने कहा, " एक इंडिया टीम इंडिया अभियान ओलंपिक खेलों में भारत के सफर की बानगी है. ये देश के अनूठेपन, खेलों की विरासत और खेलों में दोस्ती, एकता, खेलभावना के महत्व का उत्सव है. ये हमारे और देश के लिए एक ऐतिहासिक समय है."

Ek India Team India
एक इंडिया टीम इंडिया (लोगो)

अभियान के वीडियो के लांच के तहत आईओए अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया चैनलों पर नये लोगो का प्रचार करेगा. विश्व स्पर्धाओं में टीम इंडिया की नुमाइंदगी करते समय खिलाड़ी और अधिकारी ये नया लोगो पहनेंगे. इसके अलावा ओलंपिक खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों और अन्य अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के समारोहों में भी यह लोगो पहना जाएगा.

टोक्यो ओलंपिक का आयोजन अगले साल 23 जुलाई से आठ अगस्त तक के बीच में होगा. टोक्यो ओलंपिक खेलों का आयोजन इस साल जुलाई-अगस्त में होना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

नई दिल्ली : एक इंडिया टीम इंडिया डिजिटल अभियान आईओए की नई पहचान का एक हिस्सा है, जो ओलंपिक अभियान में भारतीय खिलाड़ियों की भागीदारी के सौ साल पूरे होने के मौके पर अपनाई गई थी.

  • 'Ek India Team India' - Celebrating 100 years of our athletes at the Olympic Games. We are delighted to present the new identity of the Indian Olympic Association and #TeamIndia🇮🇳

    It signals our arrival on the world stage and we're ready.#EkIndiaTeamIndia pic.twitter.com/O1ClImzRgW

    — Team India (@WeAreTeamIndia) August 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आईओए के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा और महासचिव राजीव मेहता ने एक संयुक्त बयान में कहा, " 2021 में जब हम विश्व मंच पर उतरेंगे, तो हमारी एक नई पहचान होगी. नई पहचान तिरंगे की अहमियत और हमारे खिलाड़ियों और अधिकारियों की प्रतिबद्धता और मेहनत की बानगी है."

उन्होंने कहा, " एक इंडिया टीम इंडिया अभियान ओलंपिक खेलों में भारत के सफर की बानगी है. ये देश के अनूठेपन, खेलों की विरासत और खेलों में दोस्ती, एकता, खेलभावना के महत्व का उत्सव है. ये हमारे और देश के लिए एक ऐतिहासिक समय है."

Ek India Team India
एक इंडिया टीम इंडिया (लोगो)

अभियान के वीडियो के लांच के तहत आईओए अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया चैनलों पर नये लोगो का प्रचार करेगा. विश्व स्पर्धाओं में टीम इंडिया की नुमाइंदगी करते समय खिलाड़ी और अधिकारी ये नया लोगो पहनेंगे. इसके अलावा ओलंपिक खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों और अन्य अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के समारोहों में भी यह लोगो पहना जाएगा.

टोक्यो ओलंपिक का आयोजन अगले साल 23 जुलाई से आठ अगस्त तक के बीच में होगा. टोक्यो ओलंपिक खेलों का आयोजन इस साल जुलाई-अगस्त में होना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.