ETV Bharat / sports

बत्रा ने नई समिति के लिए ईसी से मांगी मंजूरी, मेहता ने किया विरोध - भारतीय ओलम्पिक संघ

मेहता ने कार्यकारी परिषद के सदस्यों से कहा था, "समिति के गठन के अलावा अध्यक्ष ने छह अन्य पत्रों को मंजूरी देने की कोशिश की और ये IOA की कार्यप्रणाली को चुनौती देता है. उन पत्रों पर कोई कदम न उठाएं, क्योंकि इसके कानूनी प्रभाव हम सभी को झेलने होंगे."

narinder batra
narinder batra
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 6:26 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय ओलम्पिक संघ (IOA) के महासचिव राजीव मेहता ने कहा है कि अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा के आदेश के बाद 2020-21 के लिए जो समितियां बनाई गई हैं उस पर कार्यकारी परिषद (EC) की अगली बैठक में चर्चा होगी और इसमें संशोधन किया जाएगा. बत्रा ने कार्यकारी परिषद की बैठक के सदस्यों को नोटिस भेज 2020-21 के लिए कुछ समितियों का गठन किया था जिस पर मेहता ने आपत्ति जताई है.

मेहता ने कहा है कि महासचिव होने के नाते उन्हें वो नोटिस भेजने चाहिए थे न कि बत्रा को.

IOA
IOA

मेहता ने कार्यकारी परिषद के सदस्यों को पत्र लिखते हुए बताया है, "समिति के गठन के अलावा अध्यक्ष ने छह अन्य पत्रों को मंजूरी देने की कोशिश की और ये IOA की कार्यप्रणाली को चुनौती देता है. उनमें हर एक पत्र को अगली बैठक के एजेंडा में रखा जाएगा और सफाई के बयान के साथ उन्हें खोला जाएगा और फैसला लिया जाएगा. तब तक मैं सभी सदस्यों से अपील करता हूं कि उन पत्रों पर कोई कदम न उठाएं, क्योंकि इसके कानूनी प्रभाव हम सभी को झेलने होंगे, जैसा एथिक्स कमिशन के समय हुआ था."

बत्रा ने सोमवार को मेहता के पत्र का जवाब देते हुए लिखा है जो पत्र जिन लोगों को भेजा गया है उसमें वो भी शामिल हैं.

उन्होंने कहा, "सभी 17 पत्र 83.33 प्रतिशत EC के सदस्यों की वोटिंग से मंजूर किए जा चुके हैं. अगर आपको अभी भी समस्या है तो आप EC की अगली बैठक में चर्चा कर सकते हैं."

नई दिल्ली: भारतीय ओलम्पिक संघ (IOA) के महासचिव राजीव मेहता ने कहा है कि अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा के आदेश के बाद 2020-21 के लिए जो समितियां बनाई गई हैं उस पर कार्यकारी परिषद (EC) की अगली बैठक में चर्चा होगी और इसमें संशोधन किया जाएगा. बत्रा ने कार्यकारी परिषद की बैठक के सदस्यों को नोटिस भेज 2020-21 के लिए कुछ समितियों का गठन किया था जिस पर मेहता ने आपत्ति जताई है.

मेहता ने कहा है कि महासचिव होने के नाते उन्हें वो नोटिस भेजने चाहिए थे न कि बत्रा को.

IOA
IOA

मेहता ने कार्यकारी परिषद के सदस्यों को पत्र लिखते हुए बताया है, "समिति के गठन के अलावा अध्यक्ष ने छह अन्य पत्रों को मंजूरी देने की कोशिश की और ये IOA की कार्यप्रणाली को चुनौती देता है. उनमें हर एक पत्र को अगली बैठक के एजेंडा में रखा जाएगा और सफाई के बयान के साथ उन्हें खोला जाएगा और फैसला लिया जाएगा. तब तक मैं सभी सदस्यों से अपील करता हूं कि उन पत्रों पर कोई कदम न उठाएं, क्योंकि इसके कानूनी प्रभाव हम सभी को झेलने होंगे, जैसा एथिक्स कमिशन के समय हुआ था."

बत्रा ने सोमवार को मेहता के पत्र का जवाब देते हुए लिखा है जो पत्र जिन लोगों को भेजा गया है उसमें वो भी शामिल हैं.

उन्होंने कहा, "सभी 17 पत्र 83.33 प्रतिशत EC के सदस्यों की वोटिंग से मंजूर किए जा चुके हैं. अगर आपको अभी भी समस्या है तो आप EC की अगली बैठक में चर्चा कर सकते हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.