ETV Bharat / sports

इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड : 6 साल के प्रणव चौहान ने आंखों पर पट्टी बांधकर की 16 किमी स्केटिंग

छह साल के प्रणव चौहान ने रोलर स्केटिंग में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. जिसे इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल किया गया है.

Pranav Chauhan
Pranav Chauhan
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 4:17 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 4:55 PM IST

लुधियाना: लुधियाना के लेयर वैली स्केटिंग स्टेडियम में शुक्रवार को छह साल के प्रणव चौहान ने अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर 16 किलोमीटर तक रोलर स्केटिंग की और इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया.

देखिए वीडियो

रोलर स्केट्स पर 16 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए प्रणव चौहान को 1 घंटे और 16 मिनट का समय लगा. उनके इस रिकॉर्ड की इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड ने पुष्टि कर दी है.

प्रणव के पिता सुरिंदर कुमार ने एक समाचार एजेंसी को बताया, "वर्तमान में, इस श्रेणी में विश्व रिकॉर्ड 14 किलोमीटर स्केटिंग के लिए है. हम नए विश्व रिकॉर्ड के लिए विवरण भेजेंगे. प्रणव ने 3.5 साल की उम्र में स्केटिंग शुरू की थी."

प्रणव के कोच मनीष पाठक ने कहा कि उनके पास विश्व रिकॉर्ड तोड़ने की बहुत क्षमता है और आगे कहा कि "मेरी कड़ी मेहनत और प्रेरणा ने काम किया है.''

  • The World Record of “Youngest Marathon Skater” is achieved by Pranav Chauhan from Ludhiana (Punjab) India on 16th February 2020.
    5 years old Pranav skated 30.4 Kilometres marathon in 2 Hours, 13 Minutes and 23 Seconds
    Full Story: https://t.co/CLzABBrqkd pic.twitter.com/AHWqsJUaUD

    — International Book of Records (@ibrecord) February 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले प्रणव ने अपने दो रिकॉर्ड इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाया है. वो राज्य से एकमात्र स्केटर हैं, जिन्होंने स्केटिंग में ये उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल किया है और सिर्फ छह साल की उम्र में तीन विश्व रिकॉर्ड सुरक्षित करने वाले देश के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. स्केटिंग स्टार प्रणव फरवरी में पहली बार सुर्खियों में छाए जब उन्होंने जिला प्रशासन की देख रेख में दो घंटे से अधिक समय के साथ 30 किमी की मैराथन पूरी की.

लुधियाना: लुधियाना के लेयर वैली स्केटिंग स्टेडियम में शुक्रवार को छह साल के प्रणव चौहान ने अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर 16 किलोमीटर तक रोलर स्केटिंग की और इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया.

देखिए वीडियो

रोलर स्केट्स पर 16 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए प्रणव चौहान को 1 घंटे और 16 मिनट का समय लगा. उनके इस रिकॉर्ड की इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड ने पुष्टि कर दी है.

प्रणव के पिता सुरिंदर कुमार ने एक समाचार एजेंसी को बताया, "वर्तमान में, इस श्रेणी में विश्व रिकॉर्ड 14 किलोमीटर स्केटिंग के लिए है. हम नए विश्व रिकॉर्ड के लिए विवरण भेजेंगे. प्रणव ने 3.5 साल की उम्र में स्केटिंग शुरू की थी."

प्रणव के कोच मनीष पाठक ने कहा कि उनके पास विश्व रिकॉर्ड तोड़ने की बहुत क्षमता है और आगे कहा कि "मेरी कड़ी मेहनत और प्रेरणा ने काम किया है.''

  • The World Record of “Youngest Marathon Skater” is achieved by Pranav Chauhan from Ludhiana (Punjab) India on 16th February 2020.
    5 years old Pranav skated 30.4 Kilometres marathon in 2 Hours, 13 Minutes and 23 Seconds
    Full Story: https://t.co/CLzABBrqkd pic.twitter.com/AHWqsJUaUD

    — International Book of Records (@ibrecord) February 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले प्रणव ने अपने दो रिकॉर्ड इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाया है. वो राज्य से एकमात्र स्केटर हैं, जिन्होंने स्केटिंग में ये उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल किया है और सिर्फ छह साल की उम्र में तीन विश्व रिकॉर्ड सुरक्षित करने वाले देश के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. स्केटिंग स्टार प्रणव फरवरी में पहली बार सुर्खियों में छाए जब उन्होंने जिला प्रशासन की देख रेख में दो घंटे से अधिक समय के साथ 30 किमी की मैराथन पूरी की.

Last Updated : Sep 4, 2020, 4:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.