हैदराबाद: कोरोनावायरस के कारण 2020 में चीन में आयोजित होने वाले वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप को एक साल के लिए टाल दिया गया.
एथलेटिक्स की गवर्निंग बॉडी ने ये जानकारी देते हुए कहा, ये टूर्नामेंट इसी साल 13 से 15 मार्च के बीच होनी थी, लेकिन अब ये मार्च 2021 में आयोजित होगा. इसके साथ ही ये भी बताया कि पहले इस टूर्नामेंट को दूसरे देश में कराने की चर्चा हो रही थी लेकिन सहमति नहीं बन सकी.
उनका कहना है, 'कोरोनावायरस का चीन के ज्यादातर शहरों में असर दिख रहा है. हमारे सारे एथलीट इस चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं. ऐसे में हम इसे रद्द नहीं करना चाहते थे. अब हम अपने सहयोगी कमेटी के साथ मिलकर इसे 2021 में आयोजित करने की तैयारियों में जुटे हैं.
आपको बता दें कि चीन में कोरोनावायरस के कारण अभी तक 170 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही दुनियाभर में इस रोग से पीड़ित कुल मरीजों की संख्या 10 हजार के पार पहुंच गई है.
इसके साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमण फैलने के कारण मुक्केबाजी की ओलंपिक क्वालीफाईंग प्रतियोगिता को मार्च तक के लिए टाल दिया गया है और इसके नए मेजबान की घोषणा बाद में की जाएगी.
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की मुक्केबाजी कार्य दल (बीटीएफ) ने राष्ट्रीय महासंघों को भेजे संदेश में तारीख में की गयी बदलाव के बारे में सूचना दी.
वहीं, टोक्यो ओलंपिक 2020 के बॉक्सिंग और महिला फुटबॉल क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट का आयोजन भी वुहान से बाहर करवाने का फैसला किया गया है.
वुहान में 3-9 फरवरी के बीच चीन, ताइवान, थाईलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें महिला एशियन फुटबॉल के ग्रुप बी के क्वॉलिफायर टूर्नामेंट का आयोजन होना था. इसके साथ ही तीन से 14 फरवरी के बीच एशिया/ओशियाना बॉक्सिंग टूर्नामेंट का आयोजन भी इसी शहर में करवाया जाना था.