ETV Bharat / sports

भारत के ग्रीको रोमन पहलवान ओलंपिक कोटा हासिल करने में असफल रहे - Greco Roman wrestler Sunil Kumar

मुख्य कोच हरगोविंद सिंह को गुरप्रीत के पुरुष 77 किग्रा के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद थी. उन्होंने शुरूआती मैच में ताजिकिस्तान के दालेर रेजा जादे को हराया था लेकिन प्री क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में उन्हें अजरबैजान के राफिग हुसेनोव से 0-8 से हार का सामना करना पड़ा.

World Olympic qualifiers
World Olympic qualifiers
author img

By

Published : May 9, 2021, 9:58 AM IST

सोफिया: भारत के ग्रीको रोमन पहलवान गुरप्रीत सिंह और सुनील कुमार को यहां चल रहे विश्व ओलंपिक क्वालीफायर्स में हार का सामना करना पड़ा इसके साथ ही वे ओलंपिक कोटा हासिल करने में असफल रहे. भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने विश्व ओलंपिक क्वालीफायर्स में ग्रीको रोमन इवेंट के लिए छह सदस्यीय टीम चुनी थी.

हर भार वर्ग में फाइनल में पहुंचने वाले दो पहलवानों को टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल होगा.

मुख्य कोच हरगोविंद सिंह को गुरप्रीत के पुरुष 77 किग्रा के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद थी. उन्होंने शुरूआती मैच में ताजिकिस्तान के दालेर रेजा जादे को हराया था लेकिन प्री क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में उन्हें अजरबैजान के राफिग हुसेनोव से 0-8 से हार का सामना करना पड़ा.

गुरप्रीत पिछले महीने अलमाती में हुए एशियन ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में भी पुरुष 77 किग्रा वर्ग में ओलंपिक कोटा हासिल करने से चूक गए थे.

एशिया चैंपियन सुनील से ओलंपिक कोटा हासिल करने की उम्मीद थी लेकिन वह भी प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार गए. उन्हें रूस के डेवित चाकवेताद्जे ने 2-3 से हराया.

कुश्ती : सीमा ओलंपिक कोटा हासिल करने से महज एक कदम दूर

60 किग्रा वर्ग में सचिन राणा को भी शुरूआती बाउट में बेलारूस के माकसिम काझारस्की से हार का सामना करना पड़ा जबकि आशु को 67 किग्रा वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार झेलनी पड़ी.

97 किग्रा इवेंट में दीपांशु को पहले राउंड के मैच में हार का सामना करना ड़ा जबकि 130 किग्रा में भारत के नवीन कुमार कोरोना पॉजिटिव होने के कारण भाग नहीं ले सके.

भारत ने फ्रीस्टाइल वर्ग में आठ ओलंपिक कोटा जीते जिसमें से चार महिला वर्ग में जीते हैं.

सोफिया: भारत के ग्रीको रोमन पहलवान गुरप्रीत सिंह और सुनील कुमार को यहां चल रहे विश्व ओलंपिक क्वालीफायर्स में हार का सामना करना पड़ा इसके साथ ही वे ओलंपिक कोटा हासिल करने में असफल रहे. भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने विश्व ओलंपिक क्वालीफायर्स में ग्रीको रोमन इवेंट के लिए छह सदस्यीय टीम चुनी थी.

हर भार वर्ग में फाइनल में पहुंचने वाले दो पहलवानों को टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल होगा.

मुख्य कोच हरगोविंद सिंह को गुरप्रीत के पुरुष 77 किग्रा के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद थी. उन्होंने शुरूआती मैच में ताजिकिस्तान के दालेर रेजा जादे को हराया था लेकिन प्री क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में उन्हें अजरबैजान के राफिग हुसेनोव से 0-8 से हार का सामना करना पड़ा.

गुरप्रीत पिछले महीने अलमाती में हुए एशियन ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में भी पुरुष 77 किग्रा वर्ग में ओलंपिक कोटा हासिल करने से चूक गए थे.

एशिया चैंपियन सुनील से ओलंपिक कोटा हासिल करने की उम्मीद थी लेकिन वह भी प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार गए. उन्हें रूस के डेवित चाकवेताद्जे ने 2-3 से हराया.

कुश्ती : सीमा ओलंपिक कोटा हासिल करने से महज एक कदम दूर

60 किग्रा वर्ग में सचिन राणा को भी शुरूआती बाउट में बेलारूस के माकसिम काझारस्की से हार का सामना करना पड़ा जबकि आशु को 67 किग्रा वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार झेलनी पड़ी.

97 किग्रा इवेंट में दीपांशु को पहले राउंड के मैच में हार का सामना करना ड़ा जबकि 130 किग्रा में भारत के नवीन कुमार कोरोना पॉजिटिव होने के कारण भाग नहीं ले सके.

भारत ने फ्रीस्टाइल वर्ग में आठ ओलंपिक कोटा जीते जिसमें से चार महिला वर्ग में जीते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.