ETV Bharat / sports

एशियाई एयरगन चैंपियनशिप : सागर और शिवा ने भी गोल्ड पर साधा निशाना, भारत के हुए 21 गोल्ड़ - ईशा सिंह

दक्षिण कोरिया के दाइगू में चल रही 15वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में भारत के निशानेबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है. सागर डागर (Sagar Dagar) और शिवा नरवाल (Shiva Narwal) सहित मनु भाकर और रिदम सांगवान ने गोल्ड मेडल जीते हैं.

Asian Airgun Championship
एशियाई एयरगन चैंपियनशिप
author img

By

Published : Nov 16, 2022, 5:55 PM IST

Updated : Nov 16, 2022, 6:26 PM IST

नई दिल्लीः भारतीय पिस्टल निशानेबाजों ने दक्षिण कोरिया के दाइगू में 15वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप (Asian Airgun Championship) में स्वर्णिम प्रदर्शन जारी रखते हुए बुधवार को चारों स्वर्ण पदक जीत लिए. सागर डागर, शिवा नरवाल, मनु भाकर (Manu Bhakar) और रिदम सांगवान (Rhythm Sangwan) ने गोल्ड मेडल पर निशाना साधा. वहीं सम्राट राणा ने सिल्वर मेडल हासिल किया. प्रतियोगिता में अभी दो दिन और बाकी हैं और भारत 21 स्वर्ण पदक जीत चुका है.

रिदम सांगवान ने पलक को 16-8 से हराकर साल का अपना दूसरा अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडल जीता. रिदम ने विश्व कप में भी गोल्ड मेडल जीता था. एक अन्य ऑल इंडिया फाइनल में मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल महिला जूनियर स्पर्धा में ईशा सिंह (Esha Singh) को करीबी मुकाबले में 17-15 से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा के फाइनल में शिव नरवाल, नवीन और विजयवीर सिद्धू की तिकड़ी ने ली डेमयुंग, मोक जिन मुन और पार्क डेइहुन की कोरिया की टीम को 16-14 से शिकस्त दी.

इसे भी पढ़ें- विनेश फोगाट करेंगी बुल्गारिया में ट्रेनिंग, खेल मंत्रालय ने दी मंजूरी

जूनियर पुरुष स्वर्ण में भी सागर डागर, सम्राट राणा और वरूण तोमर की भारतीय टीम ने बाजी मारी. भारतीय तिकड़ी ने मुखामद कमालोव, नूरीद्दीन नूरीदिनोव और इल्खोमबेक ओबिदजोनोव को 10 मीटर एयर पिस्टल टीम पुरुष जूनियर स्पर्धा के फाइनल में एकतरफा मुकाबल में 16-2 से हराया. चैंपियनशिप में भारतीय निशानेबाजों ने 21 गोल्ड मेडल जीत लिए हैं. चैंपियनशिप में देश के 36 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं और अभी दो दिन और शेष हैं.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्लीः भारतीय पिस्टल निशानेबाजों ने दक्षिण कोरिया के दाइगू में 15वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप (Asian Airgun Championship) में स्वर्णिम प्रदर्शन जारी रखते हुए बुधवार को चारों स्वर्ण पदक जीत लिए. सागर डागर, शिवा नरवाल, मनु भाकर (Manu Bhakar) और रिदम सांगवान (Rhythm Sangwan) ने गोल्ड मेडल पर निशाना साधा. वहीं सम्राट राणा ने सिल्वर मेडल हासिल किया. प्रतियोगिता में अभी दो दिन और बाकी हैं और भारत 21 स्वर्ण पदक जीत चुका है.

रिदम सांगवान ने पलक को 16-8 से हराकर साल का अपना दूसरा अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडल जीता. रिदम ने विश्व कप में भी गोल्ड मेडल जीता था. एक अन्य ऑल इंडिया फाइनल में मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल महिला जूनियर स्पर्धा में ईशा सिंह (Esha Singh) को करीबी मुकाबले में 17-15 से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा के फाइनल में शिव नरवाल, नवीन और विजयवीर सिद्धू की तिकड़ी ने ली डेमयुंग, मोक जिन मुन और पार्क डेइहुन की कोरिया की टीम को 16-14 से शिकस्त दी.

इसे भी पढ़ें- विनेश फोगाट करेंगी बुल्गारिया में ट्रेनिंग, खेल मंत्रालय ने दी मंजूरी

जूनियर पुरुष स्वर्ण में भी सागर डागर, सम्राट राणा और वरूण तोमर की भारतीय टीम ने बाजी मारी. भारतीय तिकड़ी ने मुखामद कमालोव, नूरीद्दीन नूरीदिनोव और इल्खोमबेक ओबिदजोनोव को 10 मीटर एयर पिस्टल टीम पुरुष जूनियर स्पर्धा के फाइनल में एकतरफा मुकाबल में 16-2 से हराया. चैंपियनशिप में भारतीय निशानेबाजों ने 21 गोल्ड मेडल जीत लिए हैं. चैंपियनशिप में देश के 36 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं और अभी दो दिन और शेष हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 16, 2022, 6:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.