नपोली: भारत की महिला धावक दुती चंद ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में महिलाओं की 200 मीटर स्पर्धा में पांचवां स्थान हासिल किया है. दुती ने 23.30 सेकेंड का समय निकाला.
दुती ने महिलाओं की चार गुणा 100 मीटर स्पर्धा में भी हिस्सा लिया था लेकिन यहां भारतीय टीम हीट-1 में छठे स्थान पर और कुल 13वें स्थान पर ही. भारतीय टीम ने 46.23 सेकेंड का समय निकाला.
पुरुषों की चार गुणा 100 मीटर स्पर्धा हीट-3 में भारत को चौथे स्थान पर रहा
स्वर्ण पदक किया था अपने नाम
इससे पहले वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में ही दुती चन्द ने 100 मीटर में स्वर्ण पदक जीता था. चंद ने सिर्फ 11.32 सेकंड में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था.