ETV Bharat / sports

NBA : इंडियाना पेसर्स और सैक्रेमेंटो किंग्स के बीच आज खेला जाएगा दूसरा मैच - इंडियाना पेसर्स और सैक्रेमेंटो किंग्स

इंडियाना पेसर्स ने भारत में पहली बार खेले गए रोमांचक एनबीए प्री-सीजन मैच के ओवरटाइम तक गए मैच में सैक्रेमेंटो किंग्स को 132-131 से हराया. इन दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच आज एनएससीआई डोम में खेला जाएगा.

Indiana Pacers vs Sacramento Kings
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 8:23 AM IST

मुम्बई : इंडियाना पेसर्स और सैक्रेमेंटो किंग्स के बीच होने वाले मैच भारत में बास्केटबॉल के खेल को लोकप्रिय बनाने के एनबीए के प्रयास का एक हिस्सा हैं.

Indiana Pacers
इंडियाना पेसर्स का ट्वीट

पेसर्स के लिए इस मैच में सबसे अधिक अंक फारवर्ड टीजे वॉरेन (30) ने हासिल किए जबकि किंग्स की ओर से शूटिंग गार्ड बडी हील्ड (28) सबसे ज्यादा स्कोर किया. दूसरे प्री-मैच में भी इन दोनों खिलाड़ियों पर सभी की नजरें होंगी. पहले हाफ में किंग्स 72-59 से आगे रही.

NBA India Games: पहले प्री-सीजन मैच में इंडियाना पेसर्स ने जीत दर्ज की

पेसर्स की टीम ने आखिरी क्वार्टर में भी बेहतरीन खेल दिखाया और मुकाबले को 118-118 से बराबरी पर लाने में कामयाब हुई और नतीजा ओवर टाइम में निकला. ओवरटाइम में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंत में जीत पेसर्स के हाथ लगी.

मुम्बई : इंडियाना पेसर्स और सैक्रेमेंटो किंग्स के बीच होने वाले मैच भारत में बास्केटबॉल के खेल को लोकप्रिय बनाने के एनबीए के प्रयास का एक हिस्सा हैं.

Indiana Pacers
इंडियाना पेसर्स का ट्वीट

पेसर्स के लिए इस मैच में सबसे अधिक अंक फारवर्ड टीजे वॉरेन (30) ने हासिल किए जबकि किंग्स की ओर से शूटिंग गार्ड बडी हील्ड (28) सबसे ज्यादा स्कोर किया. दूसरे प्री-मैच में भी इन दोनों खिलाड़ियों पर सभी की नजरें होंगी. पहले हाफ में किंग्स 72-59 से आगे रही.

NBA India Games: पहले प्री-सीजन मैच में इंडियाना पेसर्स ने जीत दर्ज की

पेसर्स की टीम ने आखिरी क्वार्टर में भी बेहतरीन खेल दिखाया और मुकाबले को 118-118 से बराबरी पर लाने में कामयाब हुई और नतीजा ओवर टाइम में निकला. ओवरटाइम में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंत में जीत पेसर्स के हाथ लगी.

Intro:Body:

इंडियाना पेसर्स ने भारत में पहली बार खेले गए रोमांचक एनबीए प्री-सीजन मैच के ओवरटाइम तक गए मैच में सैक्रेमेंटो किंग्स को 132-131 से हराया. इन दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच आज एनएससीआई डोम में खेला जाएगा.



मुम्बई : इंडियाना पेसर्स और सैक्रेमेंटो किंग्स के बीच होने वाले मैच भारत में बास्केटबॉल के खेल को लोकप्रिय बनाने के एनबीए के प्रयास का एक हिस्सा हैं.



पेसर्स के लिए इस मैच में सबसे अधिक अंक फारवर्ड टीजे वॉरेन (30) ने हासिल किए जबकि किंग्स की ओर से शूटिंग गार्ड बडी हील्ड (28) सबसे ज्यादा स्कोर किया. पहले हाफ में किंग्स 72-59 से आगे रही.



पेसर्स की टीम ने आखिरी क्वार्टर में भी बेहतरीन खेल दिखाया और मुकाबले को 118-118 से बराबरी पर लाने में कामयाब हुई और नतीजा ओवर टाइम में निकला. ओवरटाइम में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंत में जीत पेसर्स के हाथ लगी.



किंग्स ने मैच की दमदार शरुआत की और टीम के खिलाड़ियों ने पहले मिनट से ही आक्रामक रुख अपनाया. किंग्स ने जल्दी ही 17-6 की बढ़त बना ली और पेसर्स को टाइम आउट लेना पड़ा.



युवा प्वाइंट गार्ड डिएरोन फॉक्स ने बेहतरीन शॉट लिए और अपनी टीम को आगे रखा. हालांकि, पेसर्स ने वापसी की कोशिशें तेज कर दी. पहले क्वार्टर में छह मिनट बाकी रहने तक दोनों टीमों के बीच केवल पांच अंकों का अंतर रह गया.



पेसर्स के कोच नेट मैक्मिलन फारवर्ड माइल्स टर्नर की जगह एलिजे जॉनसन को कोर्ट पर लेकर आए.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.