ETV Bharat / sports

NBA : किंग्स-पेसर्स के बीच होने वाले प्री-सीजन मैच की सभी टिकटें बिकी

author img

By

Published : Oct 4, 2019, 9:38 AM IST

Updated : Oct 4, 2019, 9:46 AM IST

नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) की दो बड़ी टीमों-इंडियाना पेसर्स और सैक्रेमेंटो किंग्स के बीच एनएससीआई डोम में शनिवार को होने वाले प्री-सीजन मैच की सभी टिकटें बिक गई हैं. मैच की सबसे महंगी टिकट करीब 85,000 रुपये की बिकी है.

एनबीए

मुंबई : भारतीय मूल के व्यापारी विवेक रणदिवे की टीम किंग्स और पेसर्स के बीच शुक्रवार एवं शनिवार को दो मैच खेले जाएंगे. हालांकि, टिकटें केवल शनिवार को होने वाले मैच के लिए बेची गई हैं. शुक्रवार को होने वाले मैच के लिए भारत में एनबीए के साझीदार रिलायंस फाउंडेशन और एनबीए इंडिया अकादमी से जुड़े 3000 बच्चों को दर्शक के रूप में चुना गया है.

आयोजकों ने मीडिया को बताया,"शुक्रवार को जो मैच होगा उसमें 70 स्कूलों के 3000 छात्र और छात्राओं को आमंत्रित किया गया है. इन छात्रों को एनबीए और रिलायंस फाउंडेशन के तहत चलाए गए कार्यक्रम के जरिए मुकाबला दिखाया जाएगा."

रिलायंस फाउंडेशन
रिलायंस फाउंडेशन

आयोजकों ने कहा,"दर्शकों के लिए केवल शनिवार को होने वोले मैच की टिकटें बेची गई हैं. सभी टिकटें बिक गई हैं और दर्शक अब आसानी से शीर्ष स्तरीय बास्केटबॉल एक्शन का लुत्फ उठा पाएंगे. भारत में पहली बार एनबीए प्री-सीजन मैचों का अयोजन हो रहा है और फैन्स किसी भी हालत में इसे मिस नहीं करना चाहते हैं."

मैच की टिकट की शुरूआत 4,500 रुपये से हुई और सबसे महंगी टिकेट करीब 85,000 रुपये की बिकी है. टिकटों को करीब आठ कैटगरी में बांटकर बेचा गया है.

इंडियाना पेसर्स
इंडियाना पेसर्स

आयोजकों ने कहा,"सबसे सस्ती टिकट 4,500 रुपये की बिकी है. इसके बाद की टिकटों के दाम 6 हजार, 7 हजार, 8 हजार, 18 हजार, 20 हजार, 25 हजार रुपये हैं और सबसे महंगी टिकट करीब 85 हजार रुपये की बिकी है."

आयोजक ने आगे बताया,"85,000 रुपये की टिकट खरीदने वाले व्यक्ति को कोर्ट के पास बैठकर मैच का लुत्फ उठाने का अनुभव प्राप्त होगा. वो कोर्ट के पास दर्शकों की पहली चार लाइनों में बैठे होंगे."

सैक्रेमेंटो किंग्स के खिलाड़ी
सैक्रेमेंटो किंग्स के खिलाड़ी

साथ ही आयोजकों ने कहा कि दो दिन चलने वाले इन मैचों में कई मशहूर हस्तियों के आने की भी संभावना है. इसमें नीता अंबानी समेत रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा भी शामिल हैं.

मुंबई : भारतीय मूल के व्यापारी विवेक रणदिवे की टीम किंग्स और पेसर्स के बीच शुक्रवार एवं शनिवार को दो मैच खेले जाएंगे. हालांकि, टिकटें केवल शनिवार को होने वाले मैच के लिए बेची गई हैं. शुक्रवार को होने वाले मैच के लिए भारत में एनबीए के साझीदार रिलायंस फाउंडेशन और एनबीए इंडिया अकादमी से जुड़े 3000 बच्चों को दर्शक के रूप में चुना गया है.

आयोजकों ने मीडिया को बताया,"शुक्रवार को जो मैच होगा उसमें 70 स्कूलों के 3000 छात्र और छात्राओं को आमंत्रित किया गया है. इन छात्रों को एनबीए और रिलायंस फाउंडेशन के तहत चलाए गए कार्यक्रम के जरिए मुकाबला दिखाया जाएगा."

रिलायंस फाउंडेशन
रिलायंस फाउंडेशन

आयोजकों ने कहा,"दर्शकों के लिए केवल शनिवार को होने वोले मैच की टिकटें बेची गई हैं. सभी टिकटें बिक गई हैं और दर्शक अब आसानी से शीर्ष स्तरीय बास्केटबॉल एक्शन का लुत्फ उठा पाएंगे. भारत में पहली बार एनबीए प्री-सीजन मैचों का अयोजन हो रहा है और फैन्स किसी भी हालत में इसे मिस नहीं करना चाहते हैं."

मैच की टिकट की शुरूआत 4,500 रुपये से हुई और सबसे महंगी टिकेट करीब 85,000 रुपये की बिकी है. टिकटों को करीब आठ कैटगरी में बांटकर बेचा गया है.

इंडियाना पेसर्स
इंडियाना पेसर्स

आयोजकों ने कहा,"सबसे सस्ती टिकट 4,500 रुपये की बिकी है. इसके बाद की टिकटों के दाम 6 हजार, 7 हजार, 8 हजार, 18 हजार, 20 हजार, 25 हजार रुपये हैं और सबसे महंगी टिकट करीब 85 हजार रुपये की बिकी है."

आयोजक ने आगे बताया,"85,000 रुपये की टिकट खरीदने वाले व्यक्ति को कोर्ट के पास बैठकर मैच का लुत्फ उठाने का अनुभव प्राप्त होगा. वो कोर्ट के पास दर्शकों की पहली चार लाइनों में बैठे होंगे."

सैक्रेमेंटो किंग्स के खिलाड़ी
सैक्रेमेंटो किंग्स के खिलाड़ी

साथ ही आयोजकों ने कहा कि दो दिन चलने वाले इन मैचों में कई मशहूर हस्तियों के आने की भी संभावना है. इसमें नीता अंबानी समेत रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा भी शामिल हैं.

Intro:Body:

एनबीए : किंग्स-पेसर्स के बीच होने वाले प्री-सीजन मैच की सभी टिकटें बिकी



 



नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) की दो बड़ी टीमों-इंडियाना पेसर्स और सैक्रेमेंटो किंग्स के बीच एनएससीआई डोम में शनिवार को होने वाले प्री-सीजन मैच की सभी टिकटें बिक गई हैं. मैच की सबसे महंगी टिकट करीब 85,000 रुपये की बिकी है.



मुंबई : भारतीय मूल के व्यापारी विवेक रणदिवे की टीम किंग्स और पेसर्स के बीच शुक्रवार एवं शनिवार को दो मैच खेले जाएंगे. हालांकि, टिकटें केवल शनिवार को होने वाले मैच के लिए बेची गई हैं. शुक्रवार को होने वाले मैच के लिए भारत में एनबीए के साझीदार रिलायंस फाउंडेशन और एनबीए इंडिया अकादमी से जुड़े 3000 बच्चों को दर्शक के रूप में चुना गया है.



आयोजकों ने मीडिया को बताया,"शुक्रवार को जो मैच होगा उसमें 70 स्कूलों के 3000 छात्र और छात्राओं को आमंत्रित किया गया है. इन छात्रों को एनबीए और रिलायंस फाउंडेशन के तहत चलाए गए कार्यक्रम के जरिए मुकाबला दिखाया जाएगा."



आयोजकों ने कहा,"दर्शकों के लिए केवल शनिवार को होने वोले मैच की टिकटें बेची गई हैं. सभी टिकटें बिक गई हैं और दर्शक अब आसानी से शीर्ष स्तरीय बास्केटबॉल एक्शन का लुत्फ उठा पाएंगे. भारत में पहली बार एनबीए प्री-सीजन मैचों का अयोजन हो रहा है और फैन्स किसी भी हालत में इसे मिस नहीं करना चाहते हैं."



मैच की टिकट की शुरूआत 4,500 रुपये से हुई और सबसे महंगी टिकेट करीब 85,000 रुपये की बिकी है. टिकटों को करीब आठ कैटगरी में बांटकर बेचा गया है.



आयोजकों ने कहा,"सबसे सस्ती टिकट 4,500 रुपये की बिकी है. इसके बाद की टिकटों के दाम 6 हजार, 7 हजार, 8 हजार, 18 हजार, 20 हजार, 25 हजार रुपये हैं और सबसे महंगी टिकट करीब 85 हजार रुपये की बिकी है."



आयोजक ने आगे बताया,"85,000 रुपये की टिकट खरीदने वाले व्यक्ति को कोर्ट के पास बैठकर मैच का लुत्फ उठाने का अनुभव प्राप्त होगा. वो कोर्ट के पास दर्शकों की पहली चार लाइनों में बैठे होंगे."



आयोजकों ने बताया कि दो दिन चलने वाले इन मैचों में कई मशहूर हस्तियों के आने की भी संभावना है. इसमें नीता अंबानी समेत रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा भी शामिल हैं.


Conclusion:
Last Updated : Oct 4, 2019, 9:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.