चेन्नई: भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी (Arjun Erigaisi) ने रविवार को एमचेस रैपिड ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट (Aimchess Rapid online chess tournament) के प्रारंभिक चरण के सातवें दौर में विश्व चैंपियन मैगनस कार्लसन (Magnus Carlsen) को हराकर उलटफेर किया. उन्नीस साल के एरिगैसी प्रतियोगिता के पहले दौर में हमवतन विदित गुजराती से हार गए थे लेकिन इसके बाद उन्होंने अच्छी वापसी की और आठ दौर के बाद वह पांचवें स्थान पर हैं.
एरिगैसी ने रविवार की सुबह सातवें दौर में कार्लसन को हराया. यह नार्वे के सुपरस्टार के खिलाफ उनकी पहली जीत है. एरिगैसी ने निल्स ग्रैंडेलियस (स्वीडन), डेनियल नरोदित्स्की (अमेरिका) और कार्लसन को हराकर लगातार तीन बाजियां जीती. उन्होंने आठवें दौर में यान क्रिज़िस्तोफ डूडा (पोलैंड) से बाजी ड्रॉ खेली.
-
.@Meltwater @ChampChessTour @Aimchessdotcom Rapid Round 5-8: @ArjunErigaisi beats Magnus Carlsen for the very first time#Chess #ChessBaseIndia #ChessChampshttps://t.co/GPttYuUJT3
— ChessBase India (@ChessbaseIndia) October 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">.@Meltwater @ChampChessTour @Aimchessdotcom Rapid Round 5-8: @ArjunErigaisi beats Magnus Carlsen for the very first time#Chess #ChessBaseIndia #ChessChampshttps://t.co/GPttYuUJT3
— ChessBase India (@ChessbaseIndia) October 16, 2022.@Meltwater @ChampChessTour @Aimchessdotcom Rapid Round 5-8: @ArjunErigaisi beats Magnus Carlsen for the very first time#Chess #ChessBaseIndia #ChessChampshttps://t.co/GPttYuUJT3
— ChessBase India (@ChessbaseIndia) October 16, 2022
इस भारतीय खिलाड़ी के 15 अंक हैं और वह उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसात्तोरोव (17 अंक), शखरियार मामेदयारोव (अजरबैजान) और कार्लसन (दोनों 16) और डूडा (15) के बाद पांचवें स्थान पर हैं. एरिगैसी पिछले महीने जूलियस बेयर जेनरेशन कप ऑनलाइन टूर्नामेंट के फाइनल में कार्लसन से हार गए थे.
यह भी पढ़ें: रोजी मीना पॉलराज ने महिलाओं के पोल वॉल्ट में फिर से राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया
एक अन्य भारतीय डी गुकेश 12 अंक लेकर छठे स्थान पर हैं. उन्होंने पांचवें दौर में हमवतन पी हरिकृष्णा को हराया लेकिन इसके बाद वह छठे और आठवें दौर में क्रमश: अब्दुसात्तोरोव और नरोदित्स्की से हार गए. इस बीच उन्होंने सातवें दौर में ग्रैंडेलियस को हराया. भारत के अन्य खिलाड़ियों में गुजराती, आदित्य मित्तल और हरिकृष्णा आठवें दौर के बाद क्रमश: 10वें, 11वें और 15वें स्थान पर हैं.
(पीटीआई-भाषा)