केपटाउन : भारतीय महिला हॉकी टीम ने सविता पुनिया की कप्तानी में साउथ अफ्रीका को तीसरे मैच में 4-0 से हरा दिया है. रानी रामपाल ने पहले क्वार्टर के दूसरे मिनट में भारत के लिए पहला गोल किया. भारत ने दूसरे क्वार्टर में आक्रामक खेल दिखाय और 18वें मिनट में डीप ग्रेस एक्का ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला. वंदना कटारिया ने 20वें मिनट में तीसरा गोल दागा. तीसरे क्वार्टर में साउथ अफ्रीका ने शानदार खेल दिखाया जिसके कारण कोई गोल नहीं हुआ. युवा सनसनी संगीता कुमारी ने 46वें मिनट में गोल दागकर भारत को मजबूत कर दिया.
भारत पहले जीत चुका दो मैच
भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले मुकाबले में 5-1 और दूसरे में 7-0 से हराया था. 17 जनवरी को खेल गए मुकाबले में वंदना ने 2, उदिता, विश्नवी विठ्ठव फाल्के, रानी रामपाल, संगीता, नवनीत ने 1-1 गोल दागा था. विश्व रैंकिंग में आठवें नंबर की भारतीय महिला हॉकी टीम ने 16 जनवरी को खेले गए मुकाबले में भी साउथ अफ्रीका हराया था.साउथ अफ्रीका रैंकिंग में है 22वें नंबर पर
-
[Summer Series 2023]@TheHockeyIndia have sealed the test series with a 4-0 victory in the third test against the SA Womens Hockey team https://t.co/NgL55t6DQL pic.twitter.com/MrWISmcgkT
— SA Hockey (@SA_Hockey) January 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">[Summer Series 2023]@TheHockeyIndia have sealed the test series with a 4-0 victory in the third test against the SA Womens Hockey team https://t.co/NgL55t6DQL pic.twitter.com/MrWISmcgkT
— SA Hockey (@SA_Hockey) January 19, 2023[Summer Series 2023]@TheHockeyIndia have sealed the test series with a 4-0 victory in the third test against the SA Womens Hockey team https://t.co/NgL55t6DQL pic.twitter.com/MrWISmcgkT
— SA Hockey (@SA_Hockey) January 19, 2023
भारत के पास क्लीन स्वीप का मौका
साउथ अफ्रीका भारतीय (India vs South Africa) टीम के आगे टिक नहीं पा रही है. दोनों टीमों के बीच अभी एक और मुकाबला होना है. साउथ अफ्रीका के बाद भारतीय टीम 23 जनवरी से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में दुनिया की नंबर 1 टीम नीदरलैंड्स से भिड़ेगी. भारतीय टीम के नेशंस कप जीतने के बाद हौंसले बुलंद हैं. सविता पुनिया आखिरी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 4-0 से हराकर क्लीन स्वीप करना चाहेगी.
रानी ने की है टीम में वापसी
पूर्व कप्तान रानी रामपाल (Rani Rampal) चोट के कारण बाहर थीं लेकिन अब टीम में उनकी वापसी हो गई है. गोलकीपर सविता पुनिया (Savita Punia), दक्षिण अफ्रीका में टीम का नेतृत्व कर रहीं हैं जबकि अनुभवी नवनीत कौर उप-कप्तान हैं. साल 2022 के दिसंबर में सविता पुनिया की कप्तानी में भारत ने स्पेन के वेलेंसिया में FIH वूमेंस नेशंस कप का पहला संस्करण जीत कर इतिहास रचा था.
मैच शेड्यूल
22 जनवरी, शनिवार: दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत - रात 8:30 बजे
23 जनवरी, रविवार: नीदरलैंड्स बनाम भारत - TBD
26 जनवरी, शुक्रवार: नीदरलैंड्स बनाम भारत - TBD
28 जनवरी, शनिवार: नीदरलैंड्स बनाम भारत - TBD
इसे भी पढ़ें- India vs South Africa : भारतीय महिला टीम सीरीज जीतने के लिए तैयार
भारतीय टीम
गोलकीपर: सविता पुनिया (कप्तान), बिचू देवी खारीबम.
डिफेंडर: निक्की प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी, गुरजीत कौर.
मिडफील्डर: वैष्णवी विठ्ठल फाल्के, पी. सुशीला चानू, निशा, सलीमा टेटे, मोनिका, नेहा, सोनिका, बलजीत कौर.
फॉरवर्ड: लालरेमसियामी, नवनीत कौर (उपकप्तान), वंदना कटारिया, संगीता कुमारी, ब्यूटी डुंगडुंग, रानी रामपाल, रीना खोखर, शर्मिला देवी.