ETV Bharat / sports

'भारतीय टीम राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में जीतेगी स्वर्ण'

author img

By

Published : Jul 16, 2019, 8:36 PM IST

कप्तान अचंता शरथ कमल का मानना है कि राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भारतीय टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर होस्ट एसोसिएशन कप को अपने पास ही रखेगी.

जी. साथियान

कटक: जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 21वीं राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भारत को ग्रुप दौर में मजबूत प्रतिद्वंद्वियों का सामना करना पड़ सकता है.

हालांकि भारतीय टीम के कप्तान अचंता शरथ कमल ने कहा है कि शुक्रवार से शुरू हो रही इस चैंपियनशिप में भारतीय टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर होस्ट एसोसिएशन कप को अपने पास ही रखेगी. भारत को इस चैंपियनशिप में ग्रुप-बी में सिंगापुर और स्कॉटलैंड के साथ रखा गया है. वहीं ग्रुप-ए में इंग्लैंड के अलावा श्रीलंका और साइपरस हैं.

भारतीय टीम के कप्तान अचंता शरथ कमल
भारतीय टीम के कप्तान अचंता शरथ कमल

हर ग्रुप से शीर्ष दो टीम अगले चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी.

शरथ ने कहा है कि भारतीय टीम स्वर्ण पदक अपने नाम करने में सफल रहेगी. उन्होंने कहा,"हम अपने ग्रुप में सबसे मजबूत टीम हैं. चूंकि इंग्लैंड, नाइजीरिया और सिंगापुर ने अपने शीर्ष खिलाड़ी यहां नहीं भेजे हैं, ऐसे में भारत की पुरुष टीम के इस टूर्नामेंट में जीतने की काफी संभावनाएं हैं."

राष्ट्रमंडल खेलों के आने से राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप को ज्याद प्राथमिकता नहीं मिलती. हालांकि शरथ ने भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के प्रयासों को सराहा है.

जी. साथियान
जी. साथियान

उन्होंने कहा,"आईटीएफआई ने सभी टीमों की मुफ्त में मेहमानबाजी कर शानदार काम किया है और इसने टूर्नामेंट को जिंदा रखा है."

शरथ ने कहा कि वर्ल्ड नंबर-24 जी. साथियान के आने से टीम के जीतने की संभावनाएं और बढ़ गई हैं.

उन्होंने कहा,"वो अपने जीवन की बेहतरीन फॉर्म में हैं. दो अनुभवी खिलाड़ी लियाम पिचफोर्ड और पाउल ड्रिंकहॉल (इंग्लैंड) और अरुणा कादरी और सेगुन टोरीओला (नाइजीरिया) यहां नहीं हैं. सिंगापुर ने भी युवा टीम उतारी है जबकि अन्य टीमें इतनी मजबूत नहीं हैं. इससे हमारा काम आसान हो गया है."

कटक: जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 21वीं राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भारत को ग्रुप दौर में मजबूत प्रतिद्वंद्वियों का सामना करना पड़ सकता है.

हालांकि भारतीय टीम के कप्तान अचंता शरथ कमल ने कहा है कि शुक्रवार से शुरू हो रही इस चैंपियनशिप में भारतीय टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर होस्ट एसोसिएशन कप को अपने पास ही रखेगी. भारत को इस चैंपियनशिप में ग्रुप-बी में सिंगापुर और स्कॉटलैंड के साथ रखा गया है. वहीं ग्रुप-ए में इंग्लैंड के अलावा श्रीलंका और साइपरस हैं.

भारतीय टीम के कप्तान अचंता शरथ कमल
भारतीय टीम के कप्तान अचंता शरथ कमल

हर ग्रुप से शीर्ष दो टीम अगले चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी.

शरथ ने कहा है कि भारतीय टीम स्वर्ण पदक अपने नाम करने में सफल रहेगी. उन्होंने कहा,"हम अपने ग्रुप में सबसे मजबूत टीम हैं. चूंकि इंग्लैंड, नाइजीरिया और सिंगापुर ने अपने शीर्ष खिलाड़ी यहां नहीं भेजे हैं, ऐसे में भारत की पुरुष टीम के इस टूर्नामेंट में जीतने की काफी संभावनाएं हैं."

राष्ट्रमंडल खेलों के आने से राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप को ज्याद प्राथमिकता नहीं मिलती. हालांकि शरथ ने भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के प्रयासों को सराहा है.

जी. साथियान
जी. साथियान

उन्होंने कहा,"आईटीएफआई ने सभी टीमों की मुफ्त में मेहमानबाजी कर शानदार काम किया है और इसने टूर्नामेंट को जिंदा रखा है."

शरथ ने कहा कि वर्ल्ड नंबर-24 जी. साथियान के आने से टीम के जीतने की संभावनाएं और बढ़ गई हैं.

उन्होंने कहा,"वो अपने जीवन की बेहतरीन फॉर्म में हैं. दो अनुभवी खिलाड़ी लियाम पिचफोर्ड और पाउल ड्रिंकहॉल (इंग्लैंड) और अरुणा कादरी और सेगुन टोरीओला (नाइजीरिया) यहां नहीं हैं. सिंगापुर ने भी युवा टीम उतारी है जबकि अन्य टीमें इतनी मजबूत नहीं हैं. इससे हमारा काम आसान हो गया है."

Intro:Body:

'भारतीय टीम राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में जीतेगी स्वर्ण'



 



कप्तान अचंता शरथ कमल का मानना है कि राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भारतीय टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर होस्ट एसोसिएशन कप को अपने पास ही रखेगी.





कटक: जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 21वीं राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भारत को ग्रुप दौर में मजबूत प्रतिद्वंद्वियों का सामना करना पड़ सकता है.



हालांकि भारतीय टीम के कप्तान अचंता शरथ कमल ने कहा है कि शुक्रवार से शुरू हो रही इस चैंपियनशिप में भारतीय टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर होस्ट एसोसिएशन कप को अपने पास ही रखेगी. भारत को इस चैंपियनशिप में ग्रुप-बी में सिंगापुर और स्कॉटलैंड के साथ रखा गया है. वहीं ग्रुप-ए में इंग्लैंड के अलावा श्रीलंका और साइपरस हैं.



हर ग्रुप से शीर्ष दो टीम अगले चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी.



शरथ ने कहा है कि भारतीय टीम स्वर्ण पदक अपने नाम करने में सफल रहेगी. उन्होंने कहा,"हम अपने ग्रुप में सबसे मजबूत टीम हैं. चूंकि इंग्लैंड, नाइजीरिया और सिंगापुर ने अपने शीर्ष खिलाड़ी यहां नहीं भेजे हैं, ऐसे में भारत की पुरुष टीम के इस टूर्नामेंट में जीतने की काफी संभावनाएं हैं."



राष्ट्रमंडल खेलों के आने से राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप को ज्याद प्राथमिकता नहीं मिलती. हालांकि शरथ ने भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के प्रयासों को सराहा है.



उन्होंने कहा,"आईटीएफआई ने सभी टीमों की मुफ्त में मेहमानबाजी कर शानदार काम किया है और इसने टूर्नामेंट को जिंदा रखा है."



शरथ ने कहा कि वर्ल्ड नंबर-24 जी. साथियान के आने से टीम के जीतने की संभावनाएं और बढ़ गई हैं.



उन्होंने कहा,"वो अपने जीवन की बेहतरीन फॉर्म में हैं. दो अनुभवी खिलाड़ी लियाम पिचफोर्ड और पाउल ड्रिंकहॉल (इंग्लैंड) और अरुणा कादरी और सेगुन टोरीओला (नाइजीरिया) यहां नहीं हैं. सिंगापुर ने भी युवा टीम उतारी है जबकि अन्य टीमें इतनी मजबूत नहीं हैं. इससे हमारा काम आसान हो गया है."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.