ETV Bharat / sports

India Open 2023: चिराग-सात्विक की जोड़ी टूर्नामेंट से बाहर, जानें कारण

author img

By

Published : Jan 19, 2023, 6:37 PM IST

भारतीय शटलर सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (satwiksairaj rankireddy) और चिराग शेट्टी की जोड़ी इंडिया ओपन 2023 से बाहर हो गई है. बीएआई ने बताया कि सात्विक के चोट के कारण भारतीय जोड़ी को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है.

Chirag Satwik pair out of India Open
चिराग सात्विक की जोड़ी इंडिया ओपन से बाहर

नई दिल्लीः भारतीय शटलर सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की ग्रोइन इंजरी के कारण सात्विक और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी घरेलू टूर्नामेंट इंडिया ओपन 2023 से बाहर हो गई है. भारतीय बैडमिंटन संघ (BAI) ने कहा कि भारत की शीर्ष पुरुष युगल जोड़ी और गत चैंपियन चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने चोट के कारण गुरुवार को इंडिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के अपने दूसरे दौर के मैच से नाम वापस ले लिया. बीएआई ने ट्वीट किया, 'भारत की शीर्ष पुरुष युगल जोड़ी दुर्भाग्य से चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई है, हम सभी के लिए एक दुखद क्षण.'

सात्विक की ग्रोइन चोट के कारण स्टार जोड़ी चीनी जोड़ी लियू यू चेन और ओउ जुआन यी के खिलाफ मैच से हट गई. मंगलवार को वर्ल्ड नंबर 5 की जोड़ी Satwiksairaj - Chirag ने स्कॉटलैंड के क्रिस्टोफर ग्रिमली और मैथ्यू ग्रिमली पर केवल 41 मिनट में 21-13, 21-15 से आसान जीत दर्ज की थी. डिफेंडिंग मेन्स डबल्स चैंपियन इंडिया ओपन 2023 में अपने करियर के दूसरे सुपर 750 खिताब के लिए संघर्ष कर रहे थे, जिन्होंने लू चिंग-याओ और यांग पो-हान की ताइपे जोड़ी को हराकर पिछले साल फ्रेंच ओपन जीता था. भारतीय जोड़ी ने अपने फ्रेंच ओपन 2022 के बाद इतिहास रचा था क्योंकि वे सुपर 750 खिताब जीतने वाली पहली भारतीय पुरुष जोड़ी बनी थी.

वहीं, सात्विक - चिराग के बाहर होने का अर्थ है कि अब चीनी जोड़ी लियू यू चेन और ओउ जुआन यी सीधा क्वार्टरफाइनल में खेलेंगे. इस जोड़ी ने 2022 में दो वर्ल्ड टूर खिताब जीतकर नया मुकाम हासिल किया. इंडिया ओपन सुपर 500 और फ्रेंच ओपन सुपर 750 में कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड हासिल किया था. जबकि भारत को शानदार थॉमस कप जीत दिलाई और वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहला ब्रॉन्ज मेडल जीता था. दूसरी ओर, कृष्ण गरग और विष्णु पंजाला की जोड़ी टूर्नामेंट की पुरुष युगल प्रतियोगिता में चीन के लियांग वीकेंग और वांग चैंग के खिलाफ भारत का प्रतिनिधित्व करेगी.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः India Open 2023: लक्ष्य ने प्रणय को हराया, चिराग-सात्विक की जोड़ी आगे बढ़ी

नई दिल्लीः भारतीय शटलर सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की ग्रोइन इंजरी के कारण सात्विक और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी घरेलू टूर्नामेंट इंडिया ओपन 2023 से बाहर हो गई है. भारतीय बैडमिंटन संघ (BAI) ने कहा कि भारत की शीर्ष पुरुष युगल जोड़ी और गत चैंपियन चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने चोट के कारण गुरुवार को इंडिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के अपने दूसरे दौर के मैच से नाम वापस ले लिया. बीएआई ने ट्वीट किया, 'भारत की शीर्ष पुरुष युगल जोड़ी दुर्भाग्य से चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई है, हम सभी के लिए एक दुखद क्षण.'

सात्विक की ग्रोइन चोट के कारण स्टार जोड़ी चीनी जोड़ी लियू यू चेन और ओउ जुआन यी के खिलाफ मैच से हट गई. मंगलवार को वर्ल्ड नंबर 5 की जोड़ी Satwiksairaj - Chirag ने स्कॉटलैंड के क्रिस्टोफर ग्रिमली और मैथ्यू ग्रिमली पर केवल 41 मिनट में 21-13, 21-15 से आसान जीत दर्ज की थी. डिफेंडिंग मेन्स डबल्स चैंपियन इंडिया ओपन 2023 में अपने करियर के दूसरे सुपर 750 खिताब के लिए संघर्ष कर रहे थे, जिन्होंने लू चिंग-याओ और यांग पो-हान की ताइपे जोड़ी को हराकर पिछले साल फ्रेंच ओपन जीता था. भारतीय जोड़ी ने अपने फ्रेंच ओपन 2022 के बाद इतिहास रचा था क्योंकि वे सुपर 750 खिताब जीतने वाली पहली भारतीय पुरुष जोड़ी बनी थी.

वहीं, सात्विक - चिराग के बाहर होने का अर्थ है कि अब चीनी जोड़ी लियू यू चेन और ओउ जुआन यी सीधा क्वार्टरफाइनल में खेलेंगे. इस जोड़ी ने 2022 में दो वर्ल्ड टूर खिताब जीतकर नया मुकाम हासिल किया. इंडिया ओपन सुपर 500 और फ्रेंच ओपन सुपर 750 में कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड हासिल किया था. जबकि भारत को शानदार थॉमस कप जीत दिलाई और वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहला ब्रॉन्ज मेडल जीता था. दूसरी ओर, कृष्ण गरग और विष्णु पंजाला की जोड़ी टूर्नामेंट की पुरुष युगल प्रतियोगिता में चीन के लियांग वीकेंग और वांग चैंग के खिलाफ भारत का प्रतिनिधित्व करेगी.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः India Open 2023: लक्ष्य ने प्रणय को हराया, चिराग-सात्विक की जोड़ी आगे बढ़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.