भोपाल : भारतीय निशानेबाज सिफ्त कौर ने मध्य प्रदेश के शूटिंग अकादमी रेंज में रविवार को हुई अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) राइफल/पिस्टल विश्व कप 2023 में महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (3पी) स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता. मेडिकल छात्रा सिफ्त महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (3पी) में मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन हैं. सिफ्त कौर ने आठ रैंकिंग राउंड में 403.9 स्कोर किया. यह उनका पहला विश्व कप मेडल है. चीन के निशानेबाजों ने फिर शानदार खेल दिखाया और दो गोल्ड मेडल जीते.
-
Zhang Qiongyue of 🇨🇳 wins the women’s 50m rifle 3 positions 🥇 while Aneta Brabcova (left) of 🇨🇿 wins 🥈 & Sift Kaur Samra of 🇮🇳 wins 🥉. Congratulations!@issf_official #ISSFWorldCupBhopal #Shooting #AirRifle #3P #Bhopal #India pic.twitter.com/lusKRDd8b0
— NRAI (@OfficialNRAI) March 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Zhang Qiongyue of 🇨🇳 wins the women’s 50m rifle 3 positions 🥇 while Aneta Brabcova (left) of 🇨🇿 wins 🥈 & Sift Kaur Samra of 🇮🇳 wins 🥉. Congratulations!@issf_official #ISSFWorldCupBhopal #Shooting #AirRifle #3P #Bhopal #India pic.twitter.com/lusKRDd8b0
— NRAI (@OfficialNRAI) March 26, 2023Zhang Qiongyue of 🇨🇳 wins the women’s 50m rifle 3 positions 🥇 while Aneta Brabcova (left) of 🇨🇿 wins 🥈 & Sift Kaur Samra of 🇮🇳 wins 🥉. Congratulations!@issf_official #ISSFWorldCupBhopal #Shooting #AirRifle #3P #Bhopal #India pic.twitter.com/lusKRDd8b0
— NRAI (@OfficialNRAI) March 26, 2023
चीन प्रतियोगिता में आठ गोल्ड, दो सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल के साथ शीर्ष स्थान पर है. जबकि भारत सात मेडल के साथ दूसरे स्थान पर है. महिला 3पी में दिन की पहली मेडल स्पर्धा में चीन की झांग क्यूनग्यू ने गोल्ड मेडल मुकाबले में चेक गणराज्य की अनीता ब्राबकोवा को 16-8 से हराया. इससे पहले दिन में झांग ने 594 के स्कोर के साथ-साथ 414.7 के स्कोर के साथ रैंकिंग राउंड में शीर्ष स्थान हासिल किया था. 586 के स्कोर के साथ छठे स्थान पर क्वालीफाई करने के बाद अनीता 411.3 के साथ रैंकिंग राउंड में दूसरे स्थान पर रही.
सिफ्त का पदक प्रतियोगिता में भारत का सातवां था. भारतीय निशानेबाजों ने एक गोल्ड (पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में सरबजोत सिंह द्वारा जीता), एक सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज मेडल जीते. मानिनी कौशिक क्वालीफिकेशन में मामूली अंतर से चूक गईं. वो 584 अंक के साथ नौवें स्थान पर रहीं, जबकि अंजुम मोदगिल 583 अंक के साथ 13वें स्थान पर रहीं. श्रियांका सदांगी और आशी चौकसे जो रैंकिंग अंक के लिए खेल रहे थे उन्होंने क्रमश: 582 और 581 का स्कोर बनाया.
चीन के झांग जूमिंग ने 40-शॉट आठ-श्रृंखला पदक मैच में 35 अंक हासिल कर गोल्ड मेडल जीता. टोक्यो ओलंपिक फाइनलिस्ट और काहिरा विश्व सिल्वर मेडल विजेता फ्रेंचमैन क्लेमेंट बेसागुएट ने 34 हिट के साथ सिल्वर मेडल जीता. क्रिस्टियन 21 हिट्स के साथ तीसरे स्थान पर रहे. भारत के विजयवीर सिद्धू भारतीयों के बीच रैंकिंग दौर के मैचों के लिए क्वालीफाई करने के सबसे करीब पहुंच गए. वो 581 के स्कोर के साथ नौवें स्थान पर रहे. अनीश भानवाला 581 अंक के साथ 10वें स्थान पर रहे जबकि अंकुर गोयल 574 के साथ 14वें स्थान पर रहे. भावेश शेखावत ने 578 और मनदीप सिंह ने 575 अंक हासिल किए.
इसे भी पढ़ें- Rudrankksh Patil wins : तीसरे दिन भारत को मिला ब्रॉन्ज मेडल
(आईएएनएस)