नई दिल्ली : दिव्या सुब्बाराजू थाडिगोल और सरबजोत सिंह की भारतीय जोड़ी ने गुरुवार को अजरबेजान के बाकू में खेले जा रहे आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है. स्वर्ण पदक के मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने सर्बिया के जोराना अरुनोविच और दामिर मिकेच की जोड़ी को 16-14 से हराया.
-
And it’s GOLD!!! India’s @DivyaTSD & @Sarabjotsingh30 strike 🥇 in the men’s 10m air pistol mixed team with a thrilling 16-14 win over Serbian legends Damir Mikec & Zorana Arunovic in the gold medal match @ the @issf_official World Cup in Baku. Onwards & upwards🔥👏🇮🇳@Media_SAI pic.twitter.com/Kf2ldkyf4N
— NRAI (@OfficialNRAI) May 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">And it’s GOLD!!! India’s @DivyaTSD & @Sarabjotsingh30 strike 🥇 in the men’s 10m air pistol mixed team with a thrilling 16-14 win over Serbian legends Damir Mikec & Zorana Arunovic in the gold medal match @ the @issf_official World Cup in Baku. Onwards & upwards🔥👏🇮🇳@Media_SAI pic.twitter.com/Kf2ldkyf4N
— NRAI (@OfficialNRAI) May 11, 2023And it’s GOLD!!! India’s @DivyaTSD & @Sarabjotsingh30 strike 🥇 in the men’s 10m air pistol mixed team with a thrilling 16-14 win over Serbian legends Damir Mikec & Zorana Arunovic in the gold medal match @ the @issf_official World Cup in Baku. Onwards & upwards🔥👏🇮🇳@Media_SAI pic.twitter.com/Kf2ldkyf4N
— NRAI (@OfficialNRAI) May 11, 2023
इस सबसे महत्वपूर्ण मैच में सर्बियाई दिग्गजों दामिर मिकेक और ज़ोराना अरुणोविक के खिलाफ, भारतीयों ने 16-14 से जीत हासिल की और पोडियम के शीर्ष पर रहे. बता दें कि मार्च में भोपाल में व्यक्तिगत एयर पिस्टल जीतने वाले सरबजोत के लिए यह बैक-टू-बैक टूर्नामेंट में दूसरा आईएसएसएफ विश्व कप स्वर्ण था, जबकि दिव्या के लिए यह इस स्तर पर पहला सीनियर पदक था. तुर्की के इस्माइल केलेस और सिमल यिलमाज़ ने कांस्य पदक जीता. सिमल यिलमाज और इस्माइल केलेस की तुर्की की जोड़ी ने सारा कोस्टेनटिनो और पाउलो मोना की इटली की जोड़ी को 17-9 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया.
स्पर्धा में हिस्सा ले रही ईशा सिंह और वरूण तोमर की एक अन्य भारतीय जोड़ी क्वालीफिकेशन में 578 अंक के साथ छठे स्थान पर रही. दिव्या और सरबजोत ने 581 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया.इससे पहले बुधवार को रिदम सांगवान ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक के साथ प्रतियोगिता में भारत के पदक का खाता खोला. रिदम 219.1 अंक के साथ दो बार की ओलंपिक चैंपियन यूनान की स्वर्ण पदक विजेता अन्ना कोराकाकी और यूक्रेन की रजत पदक विजेता ओलेना कोस्टेविच से पीछे तीसरे स्थान पर रहीं. रिदम का विश्व कप में यह पहला सीनियर व्यक्तिगत पदक है.
(इनपुट: पीटीआई-भाषा)