जयपुर. जोर्डन के अम्मान में आयोजित हुए एएचएफ प्रेसिडेंट कप में भारतीय सीनियर महिला हैंडबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कप अपने नाम किया है. इस टीम में राजस्थान की तीन खिलाड़ियां भी शामिल थीं. टीम के कोच राजस्थान के प्रियदीप सिंह खंगारोत थे. टूर्नामेंट जॉर्डन में 7 से 14 फरवरी तक खेला गया था.
प्रेसिडेंट कप में भारतीय टीम ने सभी छः मैचों में जीत दर्ज की है. भारतीय हैंडबॉल टीम में राजस्थान की पूजा कंवर, प्रिया कंवर राठौड़ व चंपा शामिल रहीं. राजस्थान राज्य हैंडबॉल संघ के मानद सचिव यश प्रताप सिंह ने बताया कि भारतीय टीम ने राउंड रोबिन मैचेज में कुवैत, ईराक़ व जॉर्डन के साथ खेले गए दो-दो मैचो में से सभी में जीत दर्ज की है. भारत की दीक्षा ठाकुर को बेस्ट गोलकीपर, प्रियंका ठाकुर को बेस्ट राइट विंगर तथा निधि शर्मा को मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का अवार्ड मिला. प्रेसिडेंट कप की विजेता भारत रही, जबकि उपविजेता जॉर्डन तथा तीसरे स्थान पर ईराक रही.
पढ़ें. Under 19 T20 World Cup : इस खिलाड़ी को आदर्श मानती हैं सोनम यादव, IPL की करेंगी तैयारी
भारतीय टीम के कोच प्रियदीप सिंह खंगारोत राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् में हैंडबॉल प्रशिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. इससे पहले वे भारतीय टीम के वर्ल्ड चैंपियनशिप, एशियन चैंपियनशिप व सैफ गेम्स में बतौर प्रशिक्षक रह चुके हैं. राजस्थान राज्य हैंडबॉल संघ का कहना है कि जयपुर पहुंचने पर इन खिलाड़ियों का शानदार स्वागत किया जाएगा. पूजा कंवर राइट बैक की पोजीशन पर खेलती है. इससे पहले वो वर्ल्ड चैंपियनशिप और एशियन चैंपियनशिप भी खेल चुकी हैं. जबकि प्रिया कंवर ने राठौड़ पीवट की पोजीशन पर और चंपा ने गोलकीपर की पोजीशन पर खेलते हुए पहली बार अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.