ETV Bharat / sports

काहिरा विश्व कप के साथ पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल करने उतरे भारतीय पिस्टल और राइफल निशानेबाज - मनु भाकर

काहिरा राइफल/पिस्टल विश्व चैंपियनशिप (Cairo World Cup) के माध्यम से दुनिया भर के निशानेबाज पेरिस ओलंपिक के 32 कोटा स्थानों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे.

Cairo World Cup  Paris Olympic quota  Vijay Kumar  Manu Bhaker  Anjum Moudgil  काहिरा विश्व कप  पेरिस ओलंपिक कोटा  विजय कुमार  मनु भाकर  अंजुम मोदगिल
Cairo World Cup
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 12:15 PM IST

नई दिल्ली: ओलंपिक सिल्वर मेडल विजेता विजय कुमार (Vijay Kumar), मनु भाकर (Manu Bhaker) और अंजुम मोदगिल (Anjum Moudgil) उन 66 भारतीय निशानेबाजों में शामिल हैं जो आज से काहिरा में शुरू हो रही आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप राइफल/पिस्टल (Cairo World Cup) में पेरिस ओलंपिक के 30 से अधिक कोटा हासिल करने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे. प्रतियोगिता में पेरिस ओलंपिक 2024 के कुल 32 कोटा स्थान दांव पर लगे हैं. ओलंपिक पुरुष और महिला वर्ग की चारों व्यक्तिगत स्पर्धाओं में चार-चार कोटा स्थान दांव पर लगे होंगे.

प्रतियोगिता 27 अक्टूबर तक चलेगी. इस दौरान 10 ओलंपिक स्पर्धाओं सहित सीनियर और जूनियर वर्ग में कुल 70 स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा. प्रतियोगिताओं के पहले दिन सिर्फ एक स्पर्धा में पदक मिलेंगे. इस जूनियर महिला 25 मीटर पिस्टल टीम प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व ईशा सिंह, नाम्या कपूर और विभूति भाटिया करेंगे.

यह भी पढ़ें: डिस्कस थ्रोअर एथलीट कमलप्रीत पर डोपिंग को लेकर तीन साल का प्रतिबंध

छह देश आमने सामने होंगे और भारत को फॉर्म में चल रहे तीन खिलाड़ियों की मौजूदगी में अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी. चीन, जर्मनी, यूक्रेन, कोरिया और अमेरिका भी इस स्पर्धा में चुनौती पेश करेंगे. टीम का हिस्सा लंदन ओलंपिक के रजत पदक विजेता विजय कुमार भी हैं जो वापसी कर रहे हैं. टोक्यो ओलंपिक में हिस्स लेने वाली अंजुम मोदगिल, मनु भाकर, इलावेनिल वलारिवान और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर भी काहिरा में चुनौती पेश करेंगे.

भारतीय निशानेबाजी टीम-
पुरुष
50 मीटर राइफल 3 पोजीशन: ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल कुसालो, नीरज कुमार
10 मीटर एयर राइफल: अर्जुन बबूता, किरण जाधव, रूद्रांक्ष पाटिल
25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल: अनीश भानवाला, विजयवीर सिद्धु, विजय कुमार
10 मीटर एयर पिस्टल: शिवा नरवाल, नवीन, विजयवीर सिद्धू

महिला
50 मीटर राइफल 3 पोज़ीशन: अंजुम मौदगिल, सिफ्ट कौर सामरा, आशी चौकसी
10 मीटर एयर राइफल: मेहुली घोष, एलावेनिल वलारिवन, मेघना सज्जनर
25 मीटर पिस्टल: मनु भाकर, रिदम सांगवान, अभिदन्य पाटिल
10 मीटर एयर पिस्टल: युविका तोमर, रिदम सांगवान, पलक

नई दिल्ली: ओलंपिक सिल्वर मेडल विजेता विजय कुमार (Vijay Kumar), मनु भाकर (Manu Bhaker) और अंजुम मोदगिल (Anjum Moudgil) उन 66 भारतीय निशानेबाजों में शामिल हैं जो आज से काहिरा में शुरू हो रही आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप राइफल/पिस्टल (Cairo World Cup) में पेरिस ओलंपिक के 30 से अधिक कोटा हासिल करने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे. प्रतियोगिता में पेरिस ओलंपिक 2024 के कुल 32 कोटा स्थान दांव पर लगे हैं. ओलंपिक पुरुष और महिला वर्ग की चारों व्यक्तिगत स्पर्धाओं में चार-चार कोटा स्थान दांव पर लगे होंगे.

प्रतियोगिता 27 अक्टूबर तक चलेगी. इस दौरान 10 ओलंपिक स्पर्धाओं सहित सीनियर और जूनियर वर्ग में कुल 70 स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा. प्रतियोगिताओं के पहले दिन सिर्फ एक स्पर्धा में पदक मिलेंगे. इस जूनियर महिला 25 मीटर पिस्टल टीम प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व ईशा सिंह, नाम्या कपूर और विभूति भाटिया करेंगे.

यह भी पढ़ें: डिस्कस थ्रोअर एथलीट कमलप्रीत पर डोपिंग को लेकर तीन साल का प्रतिबंध

छह देश आमने सामने होंगे और भारत को फॉर्म में चल रहे तीन खिलाड़ियों की मौजूदगी में अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी. चीन, जर्मनी, यूक्रेन, कोरिया और अमेरिका भी इस स्पर्धा में चुनौती पेश करेंगे. टीम का हिस्सा लंदन ओलंपिक के रजत पदक विजेता विजय कुमार भी हैं जो वापसी कर रहे हैं. टोक्यो ओलंपिक में हिस्स लेने वाली अंजुम मोदगिल, मनु भाकर, इलावेनिल वलारिवान और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर भी काहिरा में चुनौती पेश करेंगे.

भारतीय निशानेबाजी टीम-
पुरुष
50 मीटर राइफल 3 पोजीशन: ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल कुसालो, नीरज कुमार
10 मीटर एयर राइफल: अर्जुन बबूता, किरण जाधव, रूद्रांक्ष पाटिल
25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल: अनीश भानवाला, विजयवीर सिद्धु, विजय कुमार
10 मीटर एयर पिस्टल: शिवा नरवाल, नवीन, विजयवीर सिद्धू

महिला
50 मीटर राइफल 3 पोज़ीशन: अंजुम मौदगिल, सिफ्ट कौर सामरा, आशी चौकसी
10 मीटर एयर राइफल: मेहुली घोष, एलावेनिल वलारिवन, मेघना सज्जनर
25 मीटर पिस्टल: मनु भाकर, रिदम सांगवान, अभिदन्य पाटिल
10 मीटर एयर पिस्टल: युविका तोमर, रिदम सांगवान, पलक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.