ETV Bharat / sports

Hockey World Cup : हॉकी में इंडिया के हैं 28 मेडल, ओलंपिक में बजा था डंका - हॉकी विश्व कप

भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian Men Hockey Team) ने अपने शानदार प्रदर्शन से पूरी दुनिया में धूम मचाई है. ओलंपिक, एशिया कप और विश्व कप में भारत ने गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रचा है.

Indian hockey team has won many titles in international tournaments
Hockey World Cup
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 1:53 PM IST

Updated : Jan 9, 2023, 2:38 PM IST

नई दिल्ली : हॉकी विश्व कप 2023 (Hockey World Cup) का 15वां संस्करण 13 से 29 जनवरी तक ओडिशा के भुवनेश्वर और राउरकेला में शुरू होने वाला है. हॉकी के इस महासंग्राम में दुनिया के 16 देश विश्व चैंपियन बनने के लिए पूरा दमखम लगाऐंगे. विश्व कप में भाग ले रही टीमों को चार पूल में बांटा गया है. पूल ए में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, फ्रांस, अर्जेंटीना, पूल बी में बेल्जियम, जापान, कोरिया, जर्मनी, पूल सी में नीदरलैंड्स, चिली, मलेशिया, न्यूजीलैंड और पूल डी में भारत, वेल्स, स्पेन, इंग्लैंड हैं.

ओलंपिक में भारत ने जीते 12 मेडल
हॉकी इंडिया (Hockey India) ने आजादी से पहले ही पूरी दुनिया में भारत का नाम चमका दिया था. खेलों के महाकुंभ ओलंपिक खेलों (Olympics Games) में तो भारतीय हॉकी ने गोल्डन रिकार्ड बनाया है. भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) ने ओलंपिक खेलों में 12 मेडल जीते हैं, जिनमें आठ गोल्ड, एक सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल हैं. साल 1928 से लेकर 1956 तक भारतीय हॉकी टीम ने लगातार गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रचा है.

तीन बार एशिया चैंपियन बना भारत
भारतीय पुरुष टीम ने हॉकी एशिया कप (Hockey Asia Cup) में भी अपना जलवा बिखेरा है. भारत तीन बार एशिया का चैंपियन (2003, 2007, 2017) रहा है. इसके अलावा पांच बार सिल्वर (1982, 1985, 1989, 1994, 2013) और दो बार ब्रॉन्ज मेडल (1999, 2022) जीते है. एशिया कप में दक्षिण कोरिया की धाक रही है और वो पांच बार चैंपियन बना है.

कॉमनवेल्थ गेम्स में नहीं जीता कभी गोल्ड
भारतीय हॉकी टीम की कॉमनवेल्थ गेम्स में चमक फीकी रही है. पुरुष हॉकी टीम आज तक इन खेलों में गोल्ड मेडल नहीं जीत पाई है. भारतीय टीम तीन बार फाइनल में पहुंची लेकिन तीनों ही बार हार का सामना करना पड़ा. भारतीय हॉकी टीम ने दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स 2010, ग्लास्गो 2014 और बर्मिंघंम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में सिल्वर मेडल जीता. वहीं, 1998 के कुआलालंपुर और 2018 के गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में भारत चौथे स्थान पर रहा.

बर्मिघंम कॉमनवेल्थ 2022
बर्मिघंम कॉमनवेल्थ 2022 में जीता सिल्वर मेडल.

इसे भी पढ़ें- Hockey World Cup : भारतीय हॉकी का गोल्डन इतिहास, जिसने हिटलर तक को चौंकाया

एक बार विश्व कप चैंपियन बना भारत
हॉकी विश्व कप (Hockey World Cup) में भारत दो बार फाइनल में पहुंचा लेकिन चैंपियन बनने का सपना 1975 में साकार हुआ. भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को 2-1 से हराया था. 1973 में हुए विश्व कप में नीदरलैंड्स ने भारत को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया था जिससे भारत को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था. वहीं 1971 में हुए विश्व कप में भारत ने केन्या को अतिरिक्त समय के बाद 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता था.

नई दिल्ली : हॉकी विश्व कप 2023 (Hockey World Cup) का 15वां संस्करण 13 से 29 जनवरी तक ओडिशा के भुवनेश्वर और राउरकेला में शुरू होने वाला है. हॉकी के इस महासंग्राम में दुनिया के 16 देश विश्व चैंपियन बनने के लिए पूरा दमखम लगाऐंगे. विश्व कप में भाग ले रही टीमों को चार पूल में बांटा गया है. पूल ए में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, फ्रांस, अर्जेंटीना, पूल बी में बेल्जियम, जापान, कोरिया, जर्मनी, पूल सी में नीदरलैंड्स, चिली, मलेशिया, न्यूजीलैंड और पूल डी में भारत, वेल्स, स्पेन, इंग्लैंड हैं.

ओलंपिक में भारत ने जीते 12 मेडल
हॉकी इंडिया (Hockey India) ने आजादी से पहले ही पूरी दुनिया में भारत का नाम चमका दिया था. खेलों के महाकुंभ ओलंपिक खेलों (Olympics Games) में तो भारतीय हॉकी ने गोल्डन रिकार्ड बनाया है. भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) ने ओलंपिक खेलों में 12 मेडल जीते हैं, जिनमें आठ गोल्ड, एक सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल हैं. साल 1928 से लेकर 1956 तक भारतीय हॉकी टीम ने लगातार गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रचा है.

तीन बार एशिया चैंपियन बना भारत
भारतीय पुरुष टीम ने हॉकी एशिया कप (Hockey Asia Cup) में भी अपना जलवा बिखेरा है. भारत तीन बार एशिया का चैंपियन (2003, 2007, 2017) रहा है. इसके अलावा पांच बार सिल्वर (1982, 1985, 1989, 1994, 2013) और दो बार ब्रॉन्ज मेडल (1999, 2022) जीते है. एशिया कप में दक्षिण कोरिया की धाक रही है और वो पांच बार चैंपियन बना है.

कॉमनवेल्थ गेम्स में नहीं जीता कभी गोल्ड
भारतीय हॉकी टीम की कॉमनवेल्थ गेम्स में चमक फीकी रही है. पुरुष हॉकी टीम आज तक इन खेलों में गोल्ड मेडल नहीं जीत पाई है. भारतीय टीम तीन बार फाइनल में पहुंची लेकिन तीनों ही बार हार का सामना करना पड़ा. भारतीय हॉकी टीम ने दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स 2010, ग्लास्गो 2014 और बर्मिंघंम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में सिल्वर मेडल जीता. वहीं, 1998 के कुआलालंपुर और 2018 के गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में भारत चौथे स्थान पर रहा.

बर्मिघंम कॉमनवेल्थ 2022
बर्मिघंम कॉमनवेल्थ 2022 में जीता सिल्वर मेडल.

इसे भी पढ़ें- Hockey World Cup : भारतीय हॉकी का गोल्डन इतिहास, जिसने हिटलर तक को चौंकाया

एक बार विश्व कप चैंपियन बना भारत
हॉकी विश्व कप (Hockey World Cup) में भारत दो बार फाइनल में पहुंचा लेकिन चैंपियन बनने का सपना 1975 में साकार हुआ. भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को 2-1 से हराया था. 1973 में हुए विश्व कप में नीदरलैंड्स ने भारत को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया था जिससे भारत को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था. वहीं 1971 में हुए विश्व कप में भारत ने केन्या को अतिरिक्त समय के बाद 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता था.

Last Updated : Jan 9, 2023, 2:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.