पटाया: भारत के अजीतेश संधू ने रविवार को थाईलैंड मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट के अंतिम दौर में चार अंडर 67 का कार्ड खेला जिससे वो संयुक्त रूप से 11वें स्थान पर रहे.
भारतीय गोल्फ के लिए ये वर्ष खराब रहा जिसमें कोई भी भारतीय अंतरराष्ट्रीय टूर में खिताब नहीं जीत सका और ऐसा 2001 के बाद पहली बार हुआ है. पिछले दो वर्षों (2017 और 2018) में भारतीयों ने छह खिताब जीते थे.
ज्योति रंधावा संयुक्त 39वें, एसएसपी चौरसिया संयुक्त 48वें, आदिल बेदी संयुक्त 54वें, अर्जुन अटवाल संयुक्त 60वें और विराज मादप्पा संयुक्त 73वें स्थान पर रहे.
जैज जानेवाटानानोंद ने यहां पांच शॉट की बढ़त से खिताब जीता. 24 साल के जैज के लिए, ये कई हफ्तों में उनकी दूसरी जीत थी क्योंकि उन्होंने फीनिक्स गोल्ड और कंट्री क्लब में छह अंडर-पार 65 के साथ खत्म किया था. इस सीजन में उनकी ये चौथी जीत भी थी.