नई दिल्ली : एशियन शतरंज संघ और अखिल भारतीय शतरंज संघ द्वारा आयोजित और विस्व सतर्ज संघ द्वारा अधिक्रत वेस्टर्न एशिया शतरंज चैंपियनशिप का भव्य समापन नई दिल्ली के ग्रांड त्रिवोली होटल में हुआ.
प्रतियोगिता के सबसे अहम वर्ग अंडर 20 जूनियर वर्ग में अंतत: रोमांचक अंत में पदकों का निर्धारण हुआ. बालक वर्ग में उज्बेकिस्तान के आब्दिमालिक आब्दिसलिमोव और ईकर के राजदीप सरकार के बीच 7.5 अंको पर टाई हो गया था पर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर आब्दिमालिक स्बर्ण पदक जीतने में कामयाब रहे.
भारत के राजदीप करकार को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा. हांलाकि फीडे नियमों के हिसाब से बराबर अंक की वजह से दोनों खिलाड़ियो को इंटरनेशनल मास्टर की उपाधि दी गई.जबकि भारत के ही लियॉन ल्यूक मेंदोंसा ने 6.5 अंक हासिल कर टाईब्रेक के आधार कर कांस्य पदक पर कब्जा कर लिया. प्रतियोगिता में टाई होने की स्थिती में सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने को ड्रॉ खेलने पर तरजीह दी गई.
बालिका वर्ग में बेहद नाटकीय घटनाक्रम में भारत की साक्षी चित्लांगे ने 7 अंक बनाकर गोल्ड मेडल कासिल कर लिया. दरअसल, अंतिम राउंड के पहले उज्बेकिस्तान की अब्दुसत्तोरोव बखोरा 6.5 अंक बनाकर खिताब जीतने की बड़ी दावेदार थी पर अंतिम राउंड में भआरत की नित्याता जैन ने उन्हें पराजित करते हुए सारे समीकरण बदल दिए और इस प्रकार 6.5 अंक भारत की वन्तिका अग्रवाल रजत तो बखोरा कांस्य पदक हासिल कर सकी.