ETV Bharat / sports

रौनक साधवानी 13 साल की उम्र बने भारत के 65वें ग्रैंडमास्टर - INDIAN CHESS MASTER

भारत के चेस खिलाड़ी रौनक साधवानी केवल 13 साल की उम्र में देश के 65वें गैंडमास्टर बन गए हैं.

RAUNAK
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 12:49 PM IST

चेन्नई : रौनक साधवानी भारत के 65नें गैंडमास्टर बन गए हैं. 13 साल के रौनक ने आइल ऑफ मैन में फिडे चेस डॉट कॉम स्विस टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है.

उनकी इस उपल्बधि पर पूर्व विश्व चैंपियन व्लादिमीर क्रैमनिक को भी खुश होगी क्योंकि उन्होंने 5 अन्य युवा भारतीय प्रतिभाओं के साथ रौनक को भी ट्रेन किया हैं.

रौनक साधवानी
रौनक साधवानी
रौनक इसी साल अगस्त में स्विट्जरलैंड में क्रैमनिक माइक्रोसेंस इंडिया चेस कार्यक्रम का हिस्सा रहे थे. क्रैमनिक ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'मुझे रौनक पर गर्व है.पिछले कुछ महीनों के दौरान उनके खेल में काफी मजबूती आई है और काफी मच्योर हुए.'

ये भी पढ़े- ASIAN TRACK CYCLING : रोनाल्डो ने जीता गोल्ड, जेम्स को ब्रॉन्ज

44 साल के क्रैमनिक ने इसी साल खेल को अलविदा कह दिया था. उन्होंने कहा, 'रौनक ने खुद से ज्यादा मजबूत प्रतिद्वंद्वियों का सामना किया. मुझे भरोसा है कि रौनक शतरंज के शीर्ष खिलाड़ी बनेंगे.'

रौनक ने कहा, 'क्रैमनिक सर की ट्रेनिंग मेरे लिए जिंदगी बदलने वाली रही. जो उन्होंने मुझे सिखाया, मैंने अपने खेल में भी उसे शामिल किया. इससे मानसिक तौर पर मुझे काफी मजबूती मिली.'

चेन्नई : रौनक साधवानी भारत के 65नें गैंडमास्टर बन गए हैं. 13 साल के रौनक ने आइल ऑफ मैन में फिडे चेस डॉट कॉम स्विस टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है.

उनकी इस उपल्बधि पर पूर्व विश्व चैंपियन व्लादिमीर क्रैमनिक को भी खुश होगी क्योंकि उन्होंने 5 अन्य युवा भारतीय प्रतिभाओं के साथ रौनक को भी ट्रेन किया हैं.

रौनक साधवानी
रौनक साधवानी
रौनक इसी साल अगस्त में स्विट्जरलैंड में क्रैमनिक माइक्रोसेंस इंडिया चेस कार्यक्रम का हिस्सा रहे थे. क्रैमनिक ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'मुझे रौनक पर गर्व है.पिछले कुछ महीनों के दौरान उनके खेल में काफी मजबूती आई है और काफी मच्योर हुए.'

ये भी पढ़े- ASIAN TRACK CYCLING : रोनाल्डो ने जीता गोल्ड, जेम्स को ब्रॉन्ज

44 साल के क्रैमनिक ने इसी साल खेल को अलविदा कह दिया था. उन्होंने कहा, 'रौनक ने खुद से ज्यादा मजबूत प्रतिद्वंद्वियों का सामना किया. मुझे भरोसा है कि रौनक शतरंज के शीर्ष खिलाड़ी बनेंगे.'

रौनक ने कहा, 'क्रैमनिक सर की ट्रेनिंग मेरे लिए जिंदगी बदलने वाली रही. जो उन्होंने मुझे सिखाया, मैंने अपने खेल में भी उसे शामिल किया. इससे मानसिक तौर पर मुझे काफी मजबूती मिली.'

Intro:Body:



रौनक साधवानी 13 साल की उम्र बने भारत के 65वें ग्रैंडमास्टर









भारत के चेस खिलाड़ी रौनक साधवानी केवल 13 साल की उम्र में देश के 65वें गैंडमास्टर बन गए हैं.







चेन्नई : रौनक साधवानी भारत के 65नें गैंडमास्टर बन गए हैं. 13 साल के रौनक ने आइल ऑफ मैन में फिडे चेस डॉट कॉम स्विस टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है.

उनकी इस उपल्बधि पर पूर्व विश्व चैंपियन व्लादिमीर क्रैमनिक को भी खुश होगी क्योंकि उन्होंने 5 अन्य युवा भारतीय प्रतिभाओं के साथ रौनक को भी ट्रेन किया हैं.

रौनक इसी साल अगस्त में स्विट्जरलैंड में क्रैमनिक माइक्रोसेंस इंडिया चेस कार्यक्रम का हिस्सा रहे थे. क्रैमनिक ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'मुझे रौनक पर गर्व है.

पिछले कुछ महीनों के दौरान उनके खेल में काफी मजबूती आई है और काफी मच्योर हुए.'

44 साल के क्रैमनिक ने इसी साल खेल को अलविदा कह दिया था. उन्होंने कहा, 'रौनक ने खुद से ज्यादा मजबूत प्रतिद्वंद्वियों का सामना किया. मुझे भरोसा है कि रौनक शतरंज के शीर्ष खिलाड़ी बनेंगे.'

रौनक ने कहा, 'क्रैमनिक सर की ट्रेनिंग मेरे लिए जिंदगी बदलने वाली रही. जो उन्होंने मुझे सिखाया, मैंने अपने खेल में भी उसे शामिल किया. इससे मानसिक तौर पर मुझे काफी मजबूती मिली.'


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.