चेन्नई : रौनक साधवानी भारत के 65नें गैंडमास्टर बन गए हैं. 13 साल के रौनक ने आइल ऑफ मैन में फिडे चेस डॉट कॉम स्विस टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है.
उनकी इस उपल्बधि पर पूर्व विश्व चैंपियन व्लादिमीर क्रैमनिक को भी खुश होगी क्योंकि उन्होंने 5 अन्य युवा भारतीय प्रतिभाओं के साथ रौनक को भी ट्रेन किया हैं.
![रौनक साधवानी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4800971_thumb.jpg)
ये भी पढ़े- ASIAN TRACK CYCLING : रोनाल्डो ने जीता गोल्ड, जेम्स को ब्रॉन्ज
44 साल के क्रैमनिक ने इसी साल खेल को अलविदा कह दिया था. उन्होंने कहा, 'रौनक ने खुद से ज्यादा मजबूत प्रतिद्वंद्वियों का सामना किया. मुझे भरोसा है कि रौनक शतरंज के शीर्ष खिलाड़ी बनेंगे.'
रौनक ने कहा, 'क्रैमनिक सर की ट्रेनिंग मेरे लिए जिंदगी बदलने वाली रही. जो उन्होंने मुझे सिखाया, मैंने अपने खेल में भी उसे शामिल किया. इससे मानसिक तौर पर मुझे काफी मजबूती मिली.'