चेन्नई: दुनिया के शीर्ष शतरंज खिलाड़ी विभिन्न टूर्नामेंटों में व्यस्त होने के कारण, भारतीय शतरंज लीग (आईसीएल) सितंबर 2022 के अंत में आयोजित होने की उम्मीद है.
इस मामले से जुड़े सूत्रों ने आईएएनएस को बताया, "सितंबर से पहले शतरंज के बड़े टूर्नामेंट हैं और दुनिया के शीर्ष शतरंज खिलाड़ी आईसीएल के लिए उपलब्ध नहीं हो सकते हैं. जून में फिडे कैंडिडेट्स टूर्नामेंट होना है. इसलिए लीग अब सितंबर के अंत में आयोजित की जाएगी."
इसके अलावा, अगर भारत 44वें शतरंज ओलंपियाड को आयोजित करने के लिए बोली जीतता है, जो जुलाई/अगस्त में होने की उम्मीद है, तो सितंबर में होने वाले आईसीएल को निम्नलिखित और प्रचार के मामले में एक बड़ा फायदा होगा.
ये भी पढ़ें - Women Day: ये हैं भारत की महिलाएं, जिनके कारनामे से दुनिया में बजता है भारत का डंका
कोलकाता स्थित गेमप्लान स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने आईसीएल को रखने, व्यवस्थित को बढ़ावा देने और विपणन करने का विशेष अधिकार हासिल किया है.
यह पता चला है कि विदेशी और भारतीय खिलाड़ियों के मिश्रण के साथ 8-9 सदस्यों वाली छह टीमों के साथ खेल प्रारूप ब्लिट्ज और तेज होगा.
एआईसीएफ के सचिव ने आईएएनएस को बताया, "टीम की एक तिहाई से अधिक संख्या में विदेशी खिलाड़ी शामिल नहीं होने चाहिए और शतरंज के सुपर ग्रैंडमास्टस, जिनके पास 2,700 से अधिक एलो अंक हैं उनको 30 लाख रुपये से कम में नहीं खरीदा जाना चाहिए."
यह भी कहा जाता है कि विदेशी खिलाड़ियों की अधिकतम संख्या चार और न्यूनतम तीन होगी.
टीम में पुरुष, महिला और जूनियर लड़के और लड़कियों का मिश्रण होगा. पुरुष-महिला (जूनियर सहित) का अनुपात स्थिर नहीं किया गया है.