नई दिल्ली : नई दिल्ली : हरियाणा का दीपक पहल जो कि फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल करके फरार हो गया था. इस गैंगस्टर को लोग दीपक बॉक्सर कहकर भी बुलाते हैं. क्योंकि इससे पहले यह अपराधी बॉक्सिंग का एक शानदार खिलाड़ी था. फरार चल रहे इस दीपक बॉक्सर पर दिल्ली पुलिस एफबीआई ने शिकंजा कसा है. अमेरिका के मेक्सिको से दिल्ली की स्पेशल सेल की मदद से दीपक पहल उर्फ दीपक बॉक्सर को पकड़ लिया गया है. अमेरिका की FBI और दिल्ली पुलिस ने मिलकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए अपराधी दीपक को पकड़ने में सफलता हासिल की है. यह गैंगस्टर गोगी गैंग से जुड़ा हुआ था. लेकिन अभी भारत नहीं लाया गया है.
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, दीपक बॉक्सर गोगी गैंग से जुड़कर अपराध को अंजाम दे रहा था. 23 फरवरी 2023 को दीपक फरार होकर विदेश भाग गया था. गोगी गैंग के अलावा दीपक के कनेक्शन गोल्डी बराड़ और लॉरेन्स बिन्श्रोई गैंग से होने की बात कही गई. अभी अपराधी दीपक अमेरिका पुलिस की हिरासत में हैं, जिसे करीब दो-तीन दिन में भारत लाया जाएगा. गैंगस्टर दीपक ने पहले रवि अंतिल के नाम पर मुरादाबाद से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था, फिर उसके बाद कोलकाता से फ्लाइट लेकर अमेरिका के मेक्सिको शहर पहुंच गया था. बतादें कि दीपक पर आरोप है कि उसने दिल्ली के बिल्डर अमित गुप्ता मर्डर केस के संबंध में एक फेसबुक लाइव किया था, जिसमें उसने बिल्डर की हत्या करवाने की बात कही है.
दीपक पहल उर्फ दीपक बॉक्सर कौन है ?
दीपक हरियाणा के जिले सोनीपत के गनोर गांव का रहने निवासी है. इस अपराधी का पूरा नाम दीपक पहल है, जिस लोग दीपक बॉक्सर नाम से बुलाते हैं. दीपक जब 15 साल का था, तब वह बॉक्सिंग में जूनियर लेवल पर शानदार प्रदर्शन करता था. इतना ही नहीं 57 किलोग्राम वर्ग कैटेगरी में दीपक जूनियर नेशनल चैंपियन भी रहा है. लेकिन अचानक से उसने अपना रुख अपराध की तरफ कर लिया. इसके चलते दीपक कुछ सालों बाद एक मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर की लिस्ट में आ गया है. दीपक को एक बार एक खिलाड़ी को मुक्का मारने के चलते सस्पेंड कर दिया गया था. इसके बाद भी दीपक ने स्पोर्ट्स कोटे से नौकरी हासिल करने का प्रयास किया था. लेकिन दीपक को नौकरी नहीं मिल पाई और वह एक शातिर अपराधी बन गया.
पढ़ें- MS Dhoni Biggest Taxpayer In Jharkhand : झारखंड में सबसे बड़े इंडिविजुअल टैक्सपेयर बने धोनी