ETV Bharat / sports

Mens World Boxing Championships : विश्व मुक्केबाजी के प्री-क्वार्टर में पहुंचे दीपक, क्वार्टरफाइनल में हुसामुद्दीन की एंट्री - वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप

Mens WBC Pre Quarter Finals : वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में इंडियन बॉक्सर दीपक ने एंट्री कर ली है. भारतीय मुक्केबाज हुसामुद्दीन ने क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह बना ली है.

Mens World Boxing Championships
वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप
author img

By

Published : May 7, 2023, 7:39 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय मुक्केबाज दीपक (51 किग्रा) ने रविवार 7 मई को टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले और 2021 में आयोजित विश्व चैंपियनशिप के चैंपियन सकेन बिबोसिनोव को चौंकाते हुए आईबीए पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. भारतीय मुक्केबाज हुसामुद्दीन (57 किग्रा) ने भी एक जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. दीपक ने धीमी रफ्तार से बाउट की शुरूआत की और लय में आने के लिए कुछ समय लिया. लेकिन बिबोसिनोव ने इसका फायदा उठाया और कुछ जोरदार घूंसे मारे.

भारतीय मुक्केबाज ने पहले राउंड का जोरदार अंत किया और अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ मुक्कों की झड़ी लगा दी. लेकिन वह 2-3 से हार गए. दूसरे राउंड के बाद, अंतिम राउंड में शानदार वापसी करने से पहले दीपक पीछे चल रहे थे. उन्होंने हालांकि गति पकड़ी और पूरे बाउट में तेजी से आगे बढ़ते रहे. इस दौरान दीपक ने अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ कुछ जोरदार मुक्कों का उपयोग किया. दीपक ने कजाख मुक्केबाज के मुक्कों से लगातार बचते हुए बाउट के रिव्यू में जाने के बाद जजों को प्रभावित किया और 5-2 से मुकाबला जीतने में सफल रहे.

दीपक अपने अगले बाउट में चीन के झांग जियामाओ से भिड़ेंगे. जीत के बाद दीपक ने कहा 'मेरा लक्ष्य बाउट की शुरूआत से ही धैर्य के साथ खेलना और अधिक से अधिक अंक जुटाना था. पहले दो राउंड कठिन थे, लेकिन मेरा ध्यान अपना धैर्य न खोने और हमला करने के लिए सही समय का इंतजार करने पर था. कोचों ने मुझे अपने बाएं हुक का अच्छा प्रभाव डालने से पहले अपने प्रतिद्वंद्वी को दाएं पंच से लुभाने के लिए कहा था. इसने काम किया क्योंकि मैं अंक प्राप्त करने के लिए बहुत सारे बाएं हुक जोड़ सकता हूं'.

प्री-क्वार्टर में हुसामुद्दीन का सामना रूस के सैविन एडवर्ड से हुआ. भारतीय मुक्केबाज ने शुरू से ही अपना दबदबा बनाए रखा और कभी भी अपने प्रतिद्वंद्वी को वापसी का कोई मौका नहीं दिया. हुसामुद्दीन दूसरे राउंड में भी अपने रूसी प्रतिद्वंद्वी से तेज साबित हुए. तीसरे राउंड में उन्होंने 5-0 के अंतर से एकतरफा जीत दर्ज करने से पहले बड़ी चालाकी से जवाबी हमला किया. हुसामुद्दीन क्वार्टर फाइनल मैच में दूसरी वरीयता प्राप्त उम्मीद रुस्तमोव (अजरबैजान) से भिड़ेंगे. मुक्केबाज सुमित (75 किग्रा) और नरेंद्र (92 प्लस किग्रा) आज रात एक्शन में दिखाई देंगे. सुमित अपने अभियान की शुरूआत अंतिम-32 दौर के बाउट में रूस के पावेल सोसुलिन के खिलाफ करेंगे, जबकि नरेंद्र अंतिम-16 दौर के मुकाबले में क्यूबा के अर्जोला लोपेज के खिलाफ उतरेंगे.

पढ़ें- Asian Weightlifting Championship 2023 : जेरेमी ने स्नैच में जीता रजत पदक, क्लीन एवं जर्क में रहे नाकाम

(आईएएनएस)

नई दिल्ली : भारतीय मुक्केबाज दीपक (51 किग्रा) ने रविवार 7 मई को टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले और 2021 में आयोजित विश्व चैंपियनशिप के चैंपियन सकेन बिबोसिनोव को चौंकाते हुए आईबीए पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. भारतीय मुक्केबाज हुसामुद्दीन (57 किग्रा) ने भी एक जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. दीपक ने धीमी रफ्तार से बाउट की शुरूआत की और लय में आने के लिए कुछ समय लिया. लेकिन बिबोसिनोव ने इसका फायदा उठाया और कुछ जोरदार घूंसे मारे.

भारतीय मुक्केबाज ने पहले राउंड का जोरदार अंत किया और अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ मुक्कों की झड़ी लगा दी. लेकिन वह 2-3 से हार गए. दूसरे राउंड के बाद, अंतिम राउंड में शानदार वापसी करने से पहले दीपक पीछे चल रहे थे. उन्होंने हालांकि गति पकड़ी और पूरे बाउट में तेजी से आगे बढ़ते रहे. इस दौरान दीपक ने अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ कुछ जोरदार मुक्कों का उपयोग किया. दीपक ने कजाख मुक्केबाज के मुक्कों से लगातार बचते हुए बाउट के रिव्यू में जाने के बाद जजों को प्रभावित किया और 5-2 से मुकाबला जीतने में सफल रहे.

दीपक अपने अगले बाउट में चीन के झांग जियामाओ से भिड़ेंगे. जीत के बाद दीपक ने कहा 'मेरा लक्ष्य बाउट की शुरूआत से ही धैर्य के साथ खेलना और अधिक से अधिक अंक जुटाना था. पहले दो राउंड कठिन थे, लेकिन मेरा ध्यान अपना धैर्य न खोने और हमला करने के लिए सही समय का इंतजार करने पर था. कोचों ने मुझे अपने बाएं हुक का अच्छा प्रभाव डालने से पहले अपने प्रतिद्वंद्वी को दाएं पंच से लुभाने के लिए कहा था. इसने काम किया क्योंकि मैं अंक प्राप्त करने के लिए बहुत सारे बाएं हुक जोड़ सकता हूं'.

प्री-क्वार्टर में हुसामुद्दीन का सामना रूस के सैविन एडवर्ड से हुआ. भारतीय मुक्केबाज ने शुरू से ही अपना दबदबा बनाए रखा और कभी भी अपने प्रतिद्वंद्वी को वापसी का कोई मौका नहीं दिया. हुसामुद्दीन दूसरे राउंड में भी अपने रूसी प्रतिद्वंद्वी से तेज साबित हुए. तीसरे राउंड में उन्होंने 5-0 के अंतर से एकतरफा जीत दर्ज करने से पहले बड़ी चालाकी से जवाबी हमला किया. हुसामुद्दीन क्वार्टर फाइनल मैच में दूसरी वरीयता प्राप्त उम्मीद रुस्तमोव (अजरबैजान) से भिड़ेंगे. मुक्केबाज सुमित (75 किग्रा) और नरेंद्र (92 प्लस किग्रा) आज रात एक्शन में दिखाई देंगे. सुमित अपने अभियान की शुरूआत अंतिम-32 दौर के बाउट में रूस के पावेल सोसुलिन के खिलाफ करेंगे, जबकि नरेंद्र अंतिम-16 दौर के मुकाबले में क्यूबा के अर्जोला लोपेज के खिलाफ उतरेंगे.

पढ़ें- Asian Weightlifting Championship 2023 : जेरेमी ने स्नैच में जीता रजत पदक, क्लीन एवं जर्क में रहे नाकाम

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.