जम्मू कश्मीर : गुलमर्ग में सेना ने विंटर स्नो गेम्स आयोजित करवाए जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. कश्मीर के विभिन्न जिलों के बच्चों ने इन खेलों में हिस्सा लिया. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग में एक बार फिर यूथ विंटर गेम्स का आयोजन किया गया. इस साल एक महीने पहले गुलमर्ग में खेलो इंडिया विंटर गेम्स का आयोजन किया गया था.
उसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बच्चों के लिए एक स्कीइंग कोर्स का भी उद्घाटन किया. मीडिया से बात करते हुए सेना के एक अधिकारी ने बताया कि इस विंटर स्नो गेम्स में कम से कम दो सौ लोगों ने हिस्सा लिया. कश्मीर के अलग-अलग जिलों के बच्चों ने अलग-अलग स्नो गेम्स खेले. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि अधिक से अधिक बच्चे इन कार्यक्रमों में भाग लें, इन बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि इन युवाओं में काफी उत्साह था. गुलमर्ग में सर्दियों में काफी बर्फबारी होती है. इसलिए विंटर गेम्स जैसे आयोजन घाटी में पर्यटन को बढ़ावा देने में काफी मददगार साबित हो सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- Khelo India Winter Games 2023: गुलमर्ग का मौसम दे रहा खिलाड़ियों का साथ, कश्मीर की खूबसूरती के कायल हुए पर्यटक
खेलों में भाग लेने वाले युवा एथलीटों ने सेना को धन्यवाद दिया और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होना बहुत जरूरी है. हमें बहुत खुशी है कि सेना ने हमें एक ऐसा मंच दिया है जहां हम अपने कौशल का प्रदर्शन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि गुलमर्ग एक खूबसूरत जगह है और स्नो गेम्स में भाग लेना उनके लिए किसी सपने के सच होने से कम नहीं है. गुलमर्ग में और भी विंटर स्नो गेम्स होने चाहिए ताकि हम अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें.