ETV Bharat / sports

4 X 100 रिले टीम टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर सकती है: हिमा दास - टोक्यो ओलंपिक

हिमा ने दिए इंटरव्यू में कहा, "दुती भी टीम में शामिल है, हमें भरोसा है कि हम विश्व रिले के दौरान ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं. हमें ऐसा करना चाहिए."

indian 4x100 relay team may play in tokyo olympics says hima das
indian 4x100 relay team may play in tokyo olympics says hima das
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 10:27 PM IST

नई दिल्ली: फर्राटा धाविका हिमा दास को उम्मीद है अगले महीने पोलैंड में होने वाली विश्व एथलेटिक्स रिले में 4 x 100 मीटर में भारतीय महिला रिले टीम ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर सकती है.

हिमा भी भारत की 4 x100 मीटर रिले महिला टीम में शामिल है.

एक और दो मई को सेलिसिया के चोरजोव में आयोजित होने वाले विश्व रिले में शीर्ष आठ में रहने वाली टीमें ओलंपिक के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगी.

हिमा भारत की चार गुणा 100 मीटर रिले टीम की अहम सदस्य है जिसमें उनके साथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक दुती चंद, अर्चना सुसेंद्रन और एस धनलक्ष्मी के होने की संभावना है.

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने इस टीम में हिमश्री रॉय और एटी धनेश्वरी को भी शामिल किया है.

हिमा ने दिए इंटरव्यू में कहा, "दुती भी टीम में शामिल है, हमें भरोसा है कि हम विश्व रिले के दौरान ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं. हमें ऐसा करना चाहिए."

उन्होंने कहा, "मैं अच्छी लय में हूं और दूसरे खिलाड़ी भी अच्छा कर रहे है और बेहतर तैयारी है. हमने फेडरेशन कप के दौरान वास्तव में अच्छा (व्यक्तिगत 100 मीटर में) किया है."

मार्च में फेडरेशन कप में 100 मीटर रेस को धनलक्ष्मी ने 11.38 सेकंड के समय के साथ जीता था जबकि दुती और सुसेंद्रन क्रमशः 11.58 और 11.76 सेकेंड के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे थे.

हिमा 11.63 सेकेंड के समय के साथ प्रारंभिक हीट में पहले स्थान पर थी लेकिन फाइनल रेस में 'फॉल्स' शुरूआत के कारण उन्हें अयोग्य करार दिया गया था.

असम की 21 साल की इस घावक ने कहा कि इस महीने एएफआई द्वारा तुर्की में आयोजित किए जाने वाले प्रशिक्षण-सह-अनुकूलन दौरे पर वो 100 मीटर और 200 मीटर स्पर्धओं पर ध्यान देंगी.

हिमा ने कहा, "मैं प्रशिक्षण के दौरान 100 मीटर और 200 मीटर में हाथ आजमाउंगी. मैं तुर्की के आसपास की प्रतियोगिताओं (ओलंपिक क्वालीफाइंग स्पर्धाओं) में भी भाग लूंगी."

नई दिल्ली: फर्राटा धाविका हिमा दास को उम्मीद है अगले महीने पोलैंड में होने वाली विश्व एथलेटिक्स रिले में 4 x 100 मीटर में भारतीय महिला रिले टीम ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर सकती है.

हिमा भी भारत की 4 x100 मीटर रिले महिला टीम में शामिल है.

एक और दो मई को सेलिसिया के चोरजोव में आयोजित होने वाले विश्व रिले में शीर्ष आठ में रहने वाली टीमें ओलंपिक के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगी.

हिमा भारत की चार गुणा 100 मीटर रिले टीम की अहम सदस्य है जिसमें उनके साथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक दुती चंद, अर्चना सुसेंद्रन और एस धनलक्ष्मी के होने की संभावना है.

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने इस टीम में हिमश्री रॉय और एटी धनेश्वरी को भी शामिल किया है.

हिमा ने दिए इंटरव्यू में कहा, "दुती भी टीम में शामिल है, हमें भरोसा है कि हम विश्व रिले के दौरान ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं. हमें ऐसा करना चाहिए."

उन्होंने कहा, "मैं अच्छी लय में हूं और दूसरे खिलाड़ी भी अच्छा कर रहे है और बेहतर तैयारी है. हमने फेडरेशन कप के दौरान वास्तव में अच्छा (व्यक्तिगत 100 मीटर में) किया है."

मार्च में फेडरेशन कप में 100 मीटर रेस को धनलक्ष्मी ने 11.38 सेकंड के समय के साथ जीता था जबकि दुती और सुसेंद्रन क्रमशः 11.58 और 11.76 सेकेंड के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे थे.

हिमा 11.63 सेकेंड के समय के साथ प्रारंभिक हीट में पहले स्थान पर थी लेकिन फाइनल रेस में 'फॉल्स' शुरूआत के कारण उन्हें अयोग्य करार दिया गया था.

असम की 21 साल की इस घावक ने कहा कि इस महीने एएफआई द्वारा तुर्की में आयोजित किए जाने वाले प्रशिक्षण-सह-अनुकूलन दौरे पर वो 100 मीटर और 200 मीटर स्पर्धओं पर ध्यान देंगी.

हिमा ने कहा, "मैं प्रशिक्षण के दौरान 100 मीटर और 200 मीटर में हाथ आजमाउंगी. मैं तुर्की के आसपास की प्रतियोगिताओं (ओलंपिक क्वालीफाइंग स्पर्धाओं) में भी भाग लूंगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.