ETV Bharat / sports

एशियाई साइकिलिंग चैम्पियनशिप: तीसरे दिन भारत ने दो कांस्य पदक जीते - रोनाल्डो सिंह

रोनाल्डो सिंह एक किलोमीटर टाइम ट्रायल स्पर्धा में अंतरराष्ट्रीय पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने. विश्व जूनियर चैम्पियन और एशियाई रिकॉर्ड धारक रोनाल्डो ने 58.254 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से साइकिल चलाते हुए एक मिनट 01:798 सेकंड के समय के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.

bronze medals  Asian Cycling Championship  India won two bronze medals  sports news in hindi  एशियाई ट्रैक साइकिलिंग चैम्पियनशिप  कांस्य पदक  रोनाल्डो सिंह  बिरजीत युमनाम
रोनाल्डो सिंह
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 1:31 PM IST

नई दिल्ली: भारत ने एशियाई ट्रैक साइकिलिंग चैम्पियनशिप के तीसरे दिन सोमवार को दो कांस्य पदक हासिल किए जिससे देश के नाम अब तक कुल 20 पदक हो गए. रोनाल्डो सिंह एक किलोमीटर टाइम ट्रायल स्पर्धा में अंतरराष्ट्रीय पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने.

विश्व जूनियर चैम्पियन और एशियाई रिकॉर्ड धारक रोनाल्डो ने 58.254 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से साइकिल चलाते हुए एक मिनट 01:798 सेकंड के समय के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. इस स्पर्धा में जापान के युता ओबारा एक मिनट 01:118 सेकंड (59.902 किलोमीटर प्रति घंटा) ने पहला और मलेशिया के मोहम्मद फादहिल ने एक मिनट 01:639 सेकंड के समय के दूसरा स्थान हासिल किया.

यह भी पढ़ें: भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने नीदरलैंड को 2-2 से ड्रॉ पर रोका

भारत के लिए दिन का दूसरा पदक बिरजीत युमनाम ने 10 किलोमीटर के 40 लैप के पुरुष जूनियर वर्ग में जीता. उन्होंने 35वें लैप के बाद लिया करबुतोव (कजाकिस्तान) और अमीर अली (ईरान) को पछाड़ते हुए यह पदक हासिल किया.

इस स्पर्धा में कोरिया के हवारंग किम ने स्वर्ण , जबकि मलेशिया के जुल्फहमी ऐमान ने रजत पदक हासिल किया.

नई दिल्ली: भारत ने एशियाई ट्रैक साइकिलिंग चैम्पियनशिप के तीसरे दिन सोमवार को दो कांस्य पदक हासिल किए जिससे देश के नाम अब तक कुल 20 पदक हो गए. रोनाल्डो सिंह एक किलोमीटर टाइम ट्रायल स्पर्धा में अंतरराष्ट्रीय पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने.

विश्व जूनियर चैम्पियन और एशियाई रिकॉर्ड धारक रोनाल्डो ने 58.254 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से साइकिल चलाते हुए एक मिनट 01:798 सेकंड के समय के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. इस स्पर्धा में जापान के युता ओबारा एक मिनट 01:118 सेकंड (59.902 किलोमीटर प्रति घंटा) ने पहला और मलेशिया के मोहम्मद फादहिल ने एक मिनट 01:639 सेकंड के समय के दूसरा स्थान हासिल किया.

यह भी पढ़ें: भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने नीदरलैंड को 2-2 से ड्रॉ पर रोका

भारत के लिए दिन का दूसरा पदक बिरजीत युमनाम ने 10 किलोमीटर के 40 लैप के पुरुष जूनियर वर्ग में जीता. उन्होंने 35वें लैप के बाद लिया करबुतोव (कजाकिस्तान) और अमीर अली (ईरान) को पछाड़ते हुए यह पदक हासिल किया.

इस स्पर्धा में कोरिया के हवारंग किम ने स्वर्ण , जबकि मलेशिया के जुल्फहमी ऐमान ने रजत पदक हासिल किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.