नई दिल्ली: भारतीय पैरा एथलीट एशियाई युवा पैरा खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर बुधवार को 41 पदक लेकर बहरीन से लौटे. भारतीय दल ने रिफा शहर में हुए महाद्वीपीय पैरा युवा खेलों में 12 स्वर्ण, 15 रजत और 14 कांस्य पदक अपने नाम किए.
बता दें कि भारत ने सबसे ज्यादा पदक एथलेटिक्स में हासिल किए, जिसमें 22 खिलाड़ी- आठ स्वर्ण, छह रजत और आठ कांस्य पोडियम स्थान पर पहुंचे. भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने 15 पदक जीते, जिसमें टोक्यो पैरालंपियन पलक कोहली, संजना कुमारी और हार्दिक मक्कड़ ने तीन-तीन पदक जीते.
यह भी पढ़ें: UEFA चैंपियंस लीग: लिपजिग ने मैनचेस्टर सिटी को 2-1 से हराया
तैराकी में तीन, जबकि पावरलिफ्टिंग में एक पदक प्राप्त किया. दो से छह दिसंबर तक आयोजित हुए इस टूर्नामेंट में 30 देशों के 700 से ज्यादा एथलीट हिस्सा लेने पहुंचे थे.