ETV Bharat / sports

India vs Bangladesh : दूसरे टेस्ट में क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, केएल राहुल बना सकते हैं रिकार्ड - WTC

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 22 दिसंबर से मीरपुर में शुरू होगा. टीम इंडिया दूसरे टेस्ट में क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी.

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा 22 दिसंबर से मीरपुर में
भारत बनाम बांग्लादेश
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 1:54 PM IST

Updated : Dec 21, 2022, 2:13 PM IST

मीरपुरः भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच दो टेस्ट मैच सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच गुरुवार (22 दिसंबर) से शुरू होगा. पहले टेस्ट मैच में 188 रन से शानदार जीत से उत्साहित भारतीय क्रिकेट टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) में स्थिति सुधारने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने उतरेगी. इस मैच में कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) पर भी सभी की नजरें रहेंगी क्योंकि वह पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं.

डब्ल्यूटीसी (WTC) तालिका में दो शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए होड़ बढ़ गई है. भारत 55.77 प्रतिशत अंक (पीसीटी) के साथ दूसरे स्थान पर है. दक्षिण अफ्रीका की गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार के कारण भारत को फायदा हुआ है. दक्षिण अफ्रीका का पीसीटी 54.55 है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 76.92 पीसीटी के साथ टॉप पर बना हुआ है.

रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे मैच

नियमित कप्तान रोहित शर्मा अभी अंगूठे की चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं. इसलिए वो टीम से बाहर हैं. पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों को सुनहरा मौका मिला था और उन्होंने इसका पूरा फायदा भी उठाया. रोहित फिट नहीं है और ऐसे में गिल एक और मौके का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे.

राहुल के पास फॉर्म में लौटने का मौका

राहुल भी पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में असफल रहने के बाद आगे बढ़कर नेतृत्व करना चाहेंगे. चटगांव की तरह ही यहां भी पिच के धीमी रहने की संभावना है, जो कि बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद रहेगी. ऐसे में राहुल के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला से पहले फॉर्म में लौटने का यह शानदार मौका होगा.

पुजारा फिर कर सकते हैं बल्ले से धमाल

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच से वापसी करने वाले अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने पहले टेस्ट मैच में 90 और नाबाद 102 रन की पारी खेलकर तीसरे नंबर पर अपनी स्थिति मजबूत की है. पुजारा ने दूसरी पारी में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करके अपने आलोचकों को भी करारा जवाब दिया.

पहले मैच में कुलदीप और अक्षर का चला था जादू

पिछले टेस्ट मैच में कुलदीप ने शानदार प्रदर्शन किया था और आठ विकेट लिये थे. उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट चटकाए थे. दूसरी पारी में यादव ने आर अश्विन और अक्षर पटेल से कम गेंदबाजी की लेकिन इसके बावजूद वह तीन विकेट लेने में सफल रहे. अश्विन स्पिनरों की मददगार पिच पर केवल एक विकेट ही ले पाए थे. अक्षर ने दूसरी पारी में चार विकेट लेकर अपनी उपयोगिता साबित की.

बांग्लादेश को गलतियों से सीख लेने की जरूरत

बांग्लादेश ने जिस तरह से चौथे दिन बल्लेबाजी की थी उससे वह प्रेरणा लेना चाहेगा. अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन ने शतक जड़कर दिखाया कि वह इस स्तर पर खेलने के लिए तैयार हैं. सीनियर बल्लेबाज लिटन दास और मुशफिकुर रहीम अपनी गलतियों से सबक लेकर बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे. बांग्लादेश के बाएं हाथ के स्पिनर नासुम अहमद को गुरुवार को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का मौका मिल सकता है.वहीं, पूर्व कप्तान मोमिनुल हक को भी टीम में शामिल करने की संभावना है.

भारत की संभावित टीम : केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट.

इसे भी पढ़ें- IPL Auction 2023 पर सबकी नजर, जानिए किन भारतीय युवा खिलाड़ियों की खुल सकती है किस्मत

बांग्लादेश की संभावित टीम : महमूदुल हसन जॉय, नजमुल हुसैन शंटो, मोमिनुल हक, यासिर अली, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, खालिद अहमद, जाकिर हसन, रेजौर रहमान राजा.

(पीटीआई-भाषा)

मीरपुरः भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच दो टेस्ट मैच सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच गुरुवार (22 दिसंबर) से शुरू होगा. पहले टेस्ट मैच में 188 रन से शानदार जीत से उत्साहित भारतीय क्रिकेट टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) में स्थिति सुधारने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने उतरेगी. इस मैच में कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) पर भी सभी की नजरें रहेंगी क्योंकि वह पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं.

डब्ल्यूटीसी (WTC) तालिका में दो शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए होड़ बढ़ गई है. भारत 55.77 प्रतिशत अंक (पीसीटी) के साथ दूसरे स्थान पर है. दक्षिण अफ्रीका की गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार के कारण भारत को फायदा हुआ है. दक्षिण अफ्रीका का पीसीटी 54.55 है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 76.92 पीसीटी के साथ टॉप पर बना हुआ है.

रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे मैच

नियमित कप्तान रोहित शर्मा अभी अंगूठे की चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं. इसलिए वो टीम से बाहर हैं. पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों को सुनहरा मौका मिला था और उन्होंने इसका पूरा फायदा भी उठाया. रोहित फिट नहीं है और ऐसे में गिल एक और मौके का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे.

राहुल के पास फॉर्म में लौटने का मौका

राहुल भी पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में असफल रहने के बाद आगे बढ़कर नेतृत्व करना चाहेंगे. चटगांव की तरह ही यहां भी पिच के धीमी रहने की संभावना है, जो कि बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद रहेगी. ऐसे में राहुल के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला से पहले फॉर्म में लौटने का यह शानदार मौका होगा.

पुजारा फिर कर सकते हैं बल्ले से धमाल

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच से वापसी करने वाले अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने पहले टेस्ट मैच में 90 और नाबाद 102 रन की पारी खेलकर तीसरे नंबर पर अपनी स्थिति मजबूत की है. पुजारा ने दूसरी पारी में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करके अपने आलोचकों को भी करारा जवाब दिया.

पहले मैच में कुलदीप और अक्षर का चला था जादू

पिछले टेस्ट मैच में कुलदीप ने शानदार प्रदर्शन किया था और आठ विकेट लिये थे. उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट चटकाए थे. दूसरी पारी में यादव ने आर अश्विन और अक्षर पटेल से कम गेंदबाजी की लेकिन इसके बावजूद वह तीन विकेट लेने में सफल रहे. अश्विन स्पिनरों की मददगार पिच पर केवल एक विकेट ही ले पाए थे. अक्षर ने दूसरी पारी में चार विकेट लेकर अपनी उपयोगिता साबित की.

बांग्लादेश को गलतियों से सीख लेने की जरूरत

बांग्लादेश ने जिस तरह से चौथे दिन बल्लेबाजी की थी उससे वह प्रेरणा लेना चाहेगा. अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन ने शतक जड़कर दिखाया कि वह इस स्तर पर खेलने के लिए तैयार हैं. सीनियर बल्लेबाज लिटन दास और मुशफिकुर रहीम अपनी गलतियों से सबक लेकर बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे. बांग्लादेश के बाएं हाथ के स्पिनर नासुम अहमद को गुरुवार को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का मौका मिल सकता है.वहीं, पूर्व कप्तान मोमिनुल हक को भी टीम में शामिल करने की संभावना है.

भारत की संभावित टीम : केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट.

इसे भी पढ़ें- IPL Auction 2023 पर सबकी नजर, जानिए किन भारतीय युवा खिलाड़ियों की खुल सकती है किस्मत

बांग्लादेश की संभावित टीम : महमूदुल हसन जॉय, नजमुल हुसैन शंटो, मोमिनुल हक, यासिर अली, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, खालिद अहमद, जाकिर हसन, रेजौर रहमान राजा.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Dec 21, 2022, 2:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.