नई दिल्ली : अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय कपूर ने शतरंज में देश को सुपरपॉवर बनाने के रूपरेखा पेश करते हुए रविवार को कहा कि महासंघ आगे आने वाले समय में 2026 चेस ओलंपियाड की दावेदारी पेश करेगा और साथ ही देश में इंडियन चेस लीग की शुरूआत करेगी.
कपूर ने रविवार को यहां एआईसीएफ की वार्षिक आमसभा की बैठक के दौरान इसकी घोषणा की.
कपूर ने बैठक के बाद कहा, "हम चाहते हैं कि भारत विश्च में शतरंज का हब बने. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमने विस्तृत रूप रेखा तैयार की है."
उन्होंने आगे कहा, "लंबे समय से हमारी इच्छा थी कि हम अंतरराष्ट्रीय मानकों के साथ इंडियन चेस लीग की शुरुआत करें ताकि इस खेल को और अधिक बढ़ावा दिया जाए. जल्द ही इसकी पहली सीजन की शुरुआत की जाएगी."
उन्होंने कहा, "यह छह टीमों की एक लीग होगी. इसमें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के अलावा युवा खिलाड़ी भी शामिल होंगे. आने वाले समय में हम इसे अंतिम रूप देंगे. इसमें चार-पांच महीने का समय लग सकता है."
एआईसीएफ के अध्यक्ष ने आगे कहा कि उन्होंने महिला ग्रां प्री की मेजबानी करने का फैसला किया है, जोकि विश्व महिला चैंपियनशिप का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
उन्होंने कहा, "इसके अलावा स्कूली स्तर पर शतरंज को बढ़ावा देने के लिए हमने स्कूलों में भी शतरंज कार्यक्रम शुरू करने का फैसला किया है. हमारे सभी 33 संबंद्ध राज्य ईकाइयां इस कार्यक्रम को लागू करेंगे. हम चाहते हैं कि सभी स्कूलों के बच्चे भारत के लिए शतरंज खेले."