ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम का दिसंबर में भारत दौरा, होंगे पांंच टी20 मैच - टी20 विश्व कप

दक्षिण अफ्रीका में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भारत का दौरा करेगी. दिसंबर में होने वाले इस दौरे पर भारत-ऑस्ट्रलिया के बीच पांच टी20 मैच होंगे.

India set to host Australia for five T20Is in December
India set to host Australia for five T20Is in December
author img

By

Published : Nov 18, 2022, 10:31 PM IST

Updated : Nov 18, 2022, 10:53 PM IST

नई दिल्लीः दक्षिण अफ्रीका में फरवरी 2023 में होने वाले टी20 विश्व (T20 World Cup 2023) कप से पहले, गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की सीनियर महिला टीम दिसंबर में पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए भारत का दौरा करेगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने को मुंबई में दो जगहों पर खेले जाने वाले पांच टी20 मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया. बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह ने बताया, 'भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को भारत के आगामी सीनियर महिला ऑस्ट्रेलिया दौरे के कार्यक्रम की घोषणा की.भारत दिसंबर के महीने में मुंबई में पांच टी20 मैच खेलने के लिए तैयार है.'

पहले दो मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे, जबकि शेष तीन क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे. पहला मैच 9 दिसंबर को डीवाई नवी मुंबई में पाटिल स्टेडियम, जबकि दूसरा 11 दिसंबर, 2022 को उसी स्थान पर निर्धारित है. तीसरा, चौथा और पांचवां मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में क्रमश: 14, 17 और 20 दिसंबर को खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम और भारत की महिला टीम ने अब तक 24 टी20 मैच खेले हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 18 और भारत ने छह मैच जीते हैं.

इसे भी पढ़ें- चेतन शर्मा की अगुवाई वाली सीनियर चयन समिति बर्खास्त, बीसीसीआई ने नई समिति के लिए मांगे आवेदन

महिला टी20 विश्व कप का पहला मैच 10 फरवरी, 2023 को केपटाउन के न्यूलैंड्स में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. विश्व कप से पहले दोनों टीमों के लिए ये एकदूसरे का दमखम परखने का अच्छा मौका होगा. भारतीय महिला टीम ने हालही में एशिया कप जीता है जिससे टीम काफी मजबूत लग रही है.

(आईएएनएस)

नई दिल्लीः दक्षिण अफ्रीका में फरवरी 2023 में होने वाले टी20 विश्व (T20 World Cup 2023) कप से पहले, गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की सीनियर महिला टीम दिसंबर में पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए भारत का दौरा करेगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने को मुंबई में दो जगहों पर खेले जाने वाले पांच टी20 मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया. बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह ने बताया, 'भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को भारत के आगामी सीनियर महिला ऑस्ट्रेलिया दौरे के कार्यक्रम की घोषणा की.भारत दिसंबर के महीने में मुंबई में पांच टी20 मैच खेलने के लिए तैयार है.'

पहले दो मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे, जबकि शेष तीन क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे. पहला मैच 9 दिसंबर को डीवाई नवी मुंबई में पाटिल स्टेडियम, जबकि दूसरा 11 दिसंबर, 2022 को उसी स्थान पर निर्धारित है. तीसरा, चौथा और पांचवां मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में क्रमश: 14, 17 और 20 दिसंबर को खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम और भारत की महिला टीम ने अब तक 24 टी20 मैच खेले हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 18 और भारत ने छह मैच जीते हैं.

इसे भी पढ़ें- चेतन शर्मा की अगुवाई वाली सीनियर चयन समिति बर्खास्त, बीसीसीआई ने नई समिति के लिए मांगे आवेदन

महिला टी20 विश्व कप का पहला मैच 10 फरवरी, 2023 को केपटाउन के न्यूलैंड्स में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. विश्व कप से पहले दोनों टीमों के लिए ये एकदूसरे का दमखम परखने का अच्छा मौका होगा. भारतीय महिला टीम ने हालही में एशिया कप जीता है जिससे टीम काफी मजबूत लग रही है.

(आईएएनएस)

Last Updated : Nov 18, 2022, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.