ETV Bharat / sports

भारतीय महिला 4 X 400 मीटर रिले टीम विश्व रिले से हटी - विश्व चैंपियनशिप

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) के सूत्रों ने मंगलवार को आईएएनएस से कहा, "टीम अनफिट है. टीम की सबसे तेज रनर अंजलि देवी को मार्च में चोट लग गई थी और वह इससे अब तक नहीं उबर नहीं पाई हैं."

India relay team 4 X 400 team opts out of world relay championship
India relay team 4 X 400 team opts out of world relay championship
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 8:35 PM IST

नई दिल्ली: ओलंपिक खेलों की तैयारियों में लगी भारत की महिला 4X400 मीटर रिले टीम ने पोलैंड में अगले महीने होने वाले वर्ल्ड रिले से अपना नाम वापस ले लिया है.

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) के सूत्रों ने मंगलवार को आईएएनएस से कहा, "टीम अनफिट है. टीम की सबसे तेज रनर अंजलि देवी को मार्च में चोट लग गई थी और वह इससे अब तक नहीं उबर नहीं पाई हैं."

एथलीटों में से एक ने कहा, "तीन मुख्य धावक अनफिट हैं. और उनका कोई सब्सटीटयूट नहीं है."

एक और दो मई को चोरजो में आयोजित होने वाला वर्ल्ड रिले, टोक्यो ओलंपिक के साथ-साथ अमेरिका के ओरेगन में 2022 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाइंग टूर्नामेंट है.

एएफआई ने इस महीने चार गुणा 400 मीटर रिले टीम के लिए छह एथलीटों की घोषणा की थी. इनमें एमआर पूवम्मा, सुहबा वेंकटेश, किरण, अंजलि देवी, आर रेवती, वीके विस्मया और जिस्ना मैथ्यू शामिल है.

एएफआई हालांकि पुरुषों के चार गुणा 400 मीटर और महिलाओं के चार गुणा 100 मीटर रिले टीम को पोलैंड भेजेगा.

नई दिल्ली: ओलंपिक खेलों की तैयारियों में लगी भारत की महिला 4X400 मीटर रिले टीम ने पोलैंड में अगले महीने होने वाले वर्ल्ड रिले से अपना नाम वापस ले लिया है.

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) के सूत्रों ने मंगलवार को आईएएनएस से कहा, "टीम अनफिट है. टीम की सबसे तेज रनर अंजलि देवी को मार्च में चोट लग गई थी और वह इससे अब तक नहीं उबर नहीं पाई हैं."

एथलीटों में से एक ने कहा, "तीन मुख्य धावक अनफिट हैं. और उनका कोई सब्सटीटयूट नहीं है."

एक और दो मई को चोरजो में आयोजित होने वाला वर्ल्ड रिले, टोक्यो ओलंपिक के साथ-साथ अमेरिका के ओरेगन में 2022 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाइंग टूर्नामेंट है.

एएफआई ने इस महीने चार गुणा 400 मीटर रिले टीम के लिए छह एथलीटों की घोषणा की थी. इनमें एमआर पूवम्मा, सुहबा वेंकटेश, किरण, अंजलि देवी, आर रेवती, वीके विस्मया और जिस्ना मैथ्यू शामिल है.

एएफआई हालांकि पुरुषों के चार गुणा 400 मीटर और महिलाओं के चार गुणा 100 मीटर रिले टीम को पोलैंड भेजेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.