नई दिल्ली: प्रतिष्ठित इंडिया ओपन गोल्फ प्रतियोगिता को कोरोना महामारी के कारण लगातार दूसरे साल भी रद्द कर दिया गया.
यूरोपीय और एशियाई टूर की ओर से सह-स्वीकृत इस टूर्नामेंट का आयोजन 28 से 31 अक्टूबर तक होना था. पहली बार साल 1964 में हुई इस प्रतियोगिता को साल 2019 में आखिरी बार खेला गया था.
स्टीफन गलाचेर साल 2019 में इसके विजेता बने थे, जो इंडियन ओपन जीतने वाले स्कॉटलैंड के पहले गोल्फर हैं.
यह भी पढ़ें: राजस्थान को मिलेगी दुनिया के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की सौगात, जानिए क्या होगा खास
यूरोपीय टूर ने एक बयान में कहा, यूरोपीय टूर इस बात की पुष्टि करता है कि 28-31 अक्टूबर तक होने वाला हीरो इंडियन ओपन देश में कोविड- 19 महामारी से हुए खतरे के कारण रद्द कर दिया गया है.
उन्होंने कहा, टूर्नामेंट से जुड़े सभी लोगों की सुरक्षा मुख्य प्राथमिकता है और भारत से आने-जाने की यात्रा चुनौतीपूर्ण बनी हुई है. भारतीय गोल्फ संघ, एशियाई टूर और टूर्नामेंट के मुख्य प्रायोजक हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड से बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया है.
यह भी पढ़ें: EURO 2020: बेल्जियम को हराकर इटली ने सेमीफाइनल में जगह बनाई
पिछले साल मार्च में महामारी के फैलने के बाद एशियाई टूर पर कोई टूर्नामेंट नहीं हुआ है और यूरोपीय टूर को दक्षिण एशिया, दक्षिण पूर्व और सुदूर पूर्व एशिया में अपने सभी कार्यक्रम रद्द करने पड़े हैं.