ETV Bharat / sports

पूर्व हॉकी खिलाड़ी वीआर रघुनाथ का दावा, भारत जीत सकता है हॉकी विश्व कप - हॉकी विश्व कप 2023

अगले साल होने वाले पुरूष हॉकी विश्व कप भारत जीत सकता है. ये दावा पूर्व हॉकी खिलाड़ी वीआर रघुनाथ (VR Raghunath) ने किया है.

पुरूष हॉकी विश्व कप भारत जीत सकता
वीआर रघुनाथ
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 10:32 PM IST

Updated : Nov 17, 2022, 10:44 PM IST

नईदिल्लीः पूर्व खिलाड़ी वीआर रघुनाथ (VR Raghunath) को लगता है कि 13 से 29 जनवरी तक भुवनेश्वर और राउरकेला में होने वाले आगामी एफआईएच पुरूष हॉकी विश्व कप 2023 (Hockey World Cup 2023) में मेजबान भारत पोडियम स्थान हासिल करने का प्रबल दावेदार है. हॉकी इंडिया के अनुसार एशियाई खेलों की गोल्ड मेडल विजेता टीम के सदस्य रह चुके रघुनाथ ने कहा, 'हम निश्चित रूप से एफआईएच ओडिशा हॉकी पुरूष विश्व कप 2023 भुवनेश्वर-राउरकेला में मेडल के दावेदार हैं.

हमें घरेलू मैदान और घरेलू प्रशंसकों का लाभ मिलेगा और हमें निश्चित रूप से इसका फायदा उठाना चाहिए. भारत ने 41 साल का इंतजार खत्म करते हुए पिछले साल टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक ब्रॉन्ज मेडल जीता था. पूर्व ड्रैग फ्लिकर ने कहा कि टूर्नामेंट में पोडियम स्थान देश में खेल के लिये यादगार लम्हा होगा. भारत ने अभी तक विश्व कप में तीन मेडल जीते हैं जिसमें देश 1971 में शुरूआती चरण में तीसरे स्थान पर रहा था जिसके बाद टीम ने 1973 में सिल्वर मेडल और 1975 कुआलालम्पुर में गोल्ड मेडल जीता था.

इसे भी पढ़ें- आईटीटीएफ एशियाई कप : मनिका ने किया उलटफेर, विश्व की सातवें नंबर की खिलाड़ी को हराया

रघुनाथ ने कहा, 'हाल में हमें टोक्यो ओलंपिक में भी मेडल मिला और इस टूर्नामेंट (विश्व कप) में मेडल जीतना भी शानदार होगा. अगर वे ऐसा कर सकते हैं तो खिलाड़ियों के लिये वास्तव में यह यादगार लम्हा होगा.' भारत के अलावा रघुनाथ विश्व खिताब के लिये ऑस्ट्रेलिया और मौजूदा चैंपियन बेल्जियम को भी दावेदार मानते हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि बेल्जियम और आस्ट्रेलिया दो टीमें होंगी जिन्हें हराना बहुत मुश्किल होगा.'

(पीटीआई-भाषा)

नईदिल्लीः पूर्व खिलाड़ी वीआर रघुनाथ (VR Raghunath) को लगता है कि 13 से 29 जनवरी तक भुवनेश्वर और राउरकेला में होने वाले आगामी एफआईएच पुरूष हॉकी विश्व कप 2023 (Hockey World Cup 2023) में मेजबान भारत पोडियम स्थान हासिल करने का प्रबल दावेदार है. हॉकी इंडिया के अनुसार एशियाई खेलों की गोल्ड मेडल विजेता टीम के सदस्य रह चुके रघुनाथ ने कहा, 'हम निश्चित रूप से एफआईएच ओडिशा हॉकी पुरूष विश्व कप 2023 भुवनेश्वर-राउरकेला में मेडल के दावेदार हैं.

हमें घरेलू मैदान और घरेलू प्रशंसकों का लाभ मिलेगा और हमें निश्चित रूप से इसका फायदा उठाना चाहिए. भारत ने 41 साल का इंतजार खत्म करते हुए पिछले साल टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक ब्रॉन्ज मेडल जीता था. पूर्व ड्रैग फ्लिकर ने कहा कि टूर्नामेंट में पोडियम स्थान देश में खेल के लिये यादगार लम्हा होगा. भारत ने अभी तक विश्व कप में तीन मेडल जीते हैं जिसमें देश 1971 में शुरूआती चरण में तीसरे स्थान पर रहा था जिसके बाद टीम ने 1973 में सिल्वर मेडल और 1975 कुआलालम्पुर में गोल्ड मेडल जीता था.

इसे भी पढ़ें- आईटीटीएफ एशियाई कप : मनिका ने किया उलटफेर, विश्व की सातवें नंबर की खिलाड़ी को हराया

रघुनाथ ने कहा, 'हाल में हमें टोक्यो ओलंपिक में भी मेडल मिला और इस टूर्नामेंट (विश्व कप) में मेडल जीतना भी शानदार होगा. अगर वे ऐसा कर सकते हैं तो खिलाड़ियों के लिये वास्तव में यह यादगार लम्हा होगा.' भारत के अलावा रघुनाथ विश्व खिताब के लिये ऑस्ट्रेलिया और मौजूदा चैंपियन बेल्जियम को भी दावेदार मानते हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि बेल्जियम और आस्ट्रेलिया दो टीमें होंगी जिन्हें हराना बहुत मुश्किल होगा.'

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 17, 2022, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.