भुवनेश्वरः भारतीय महिला अंडर 17 टीम (Indian women under 17 team) के मुख्य कोच थॉमस डेनेरबी ने 11 अक्टूबर से शुरू होने वाले फीफा अंडर 17 विश्व कप के लिए 21 सदस्यीय टीम की घोषणा (FIFA 17 under team) कर दी है. मेजबान भारत को ग्रुप ए में अमेरिका, मोरक्को और ब्राजील के साथ रखा गया है. भारतीय टीम 11 अक्टूबर को अमेरिका के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. टीम इसके बाद 14 और 17 अक्टूबर को क्रमश: मोरक्को और ब्राजील के खिलाफ खेलगी. भारत के सभी मैच ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित कलिंगा स्टेडियम में होंगे.
-
🚨 ANNOUNCEMENT 🚨
— Indian Football Team (@IndianFootball) October 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Here's the list of 2⃣1️⃣ Young Tigresses 🐯, who will be fighting for 🇮🇳 in the FIFA U-17 Women's World Cup 🤩#U17WWC 🏆 #BackTheBlue 💙 #ShePower 👧 #IndianFootball ⚽ pic.twitter.com/q2ClqkSinm
">🚨 ANNOUNCEMENT 🚨
— Indian Football Team (@IndianFootball) October 5, 2022
Here's the list of 2⃣1️⃣ Young Tigresses 🐯, who will be fighting for 🇮🇳 in the FIFA U-17 Women's World Cup 🤩#U17WWC 🏆 #BackTheBlue 💙 #ShePower 👧 #IndianFootball ⚽ pic.twitter.com/q2ClqkSinm🚨 ANNOUNCEMENT 🚨
— Indian Football Team (@IndianFootball) October 5, 2022
Here's the list of 2⃣1️⃣ Young Tigresses 🐯, who will be fighting for 🇮🇳 in the FIFA U-17 Women's World Cup 🤩#U17WWC 🏆 #BackTheBlue 💙 #ShePower 👧 #IndianFootball ⚽ pic.twitter.com/q2ClqkSinm
मुख्य कोच थॉमस डेनेरबी (Head Coach Thomas Dennerby) ने कहा, 'यह सभी के लिए एक नयी स्थिति है. भारत ने इससे पहले कभी विश्व कप नहीं खेला है. यह पूरी तरह से अलग स्तर का खेल होगा. उन्होंने कहा, 'हमारे पास यह दिखाने का मौका होगा कि हमने अच्छी तैयारी की है और कोई भी हमें आसानी से नहीं हरा सकता है. टूर्नामेंट के मैच भुवनेश्वर, मडगांव (गोवा) और नवी मुंबई में 11 से 30 अक्टूबर तक खेले जाएंगे.
इसे भी पढ़ें- अंडर-17 महिला विश्व कप: पटनायक ने मेजबान शहर का लोगो जारी किया
भारतीय कोच ने कहा, 'जब आप मैदान पर होते हैं तो सब कुछ पीछे छूट जाता है और आपको सिर्फ खेल पर ध्यान देना होता है. लड़कियों को यही करना चाहिए. हम जीत के दावेदार के रूप में टूर्नामेंट में नहीं जा रहे हैं. मेरा मानना है कि दबाव प्रतिद्वंद्वी टीमों पर होगा. 21 सदस्यीय टीम में गोलकीपर की भूमिका मोनालिसा देवी मोइरंगथम, मेलोडी चानू कीशम, अंजलि मुंडा को दी गई है. अस्तम उरांव, काजल, नकेता, पूर्णिमा कुमारी, वार्शिका, शिल्की देवी हेमम टीम में डिफेंडर चुनी गई हैं. मिडफील्डर के तौर पर बबीना देवी लिशम, नीतू लिंडा, शैलजा, शुभांगी सिंह खेलेंगी. अनीता कुमारी, लिंडा कॉम सर्टो, नेहा, रेजिया देवी लैशराम, शेलिया देवी लोकतोंगबम, काजोल ह्यूबर्ट डिसूजा, लावण्या उपाध्याय, सुधा अंकिता टिर्की टीम की फॉरवर्ड होंगी.
(पीटीआई-भाषा)