कोलकाता: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच के दौरान भारत के तेज गेंदबाज दीपक चाहर और हरफनमौला वेंकटेश अय्यर चोटिल हो गए.
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल की मेगा नीलामी में चाहर को 14 करोड़ रूपये में फिर खरीदा है. उन्हें स्क्वेयर लेग क्षेत्र में कैरेबियाई कप्तान कीरोन पोलार्ड का दमदार पूल शॉट बचाते समय दाहिने हाथ में चोट लगी.
ये भी पढ़ें- पहला टी20I: रोहित ने बिश्नोई की तारीफ की, कहा-उनका भविष्य उज्ज्वल है
यह घटना वेस्टइंडीज की पारी के 19वें ओवर की है. चाहर को ड्रेसिंग रूम में भेजा गया जो अपने ओवरों का कोटा पूरा नहीं कर सके और आखिरी ओवर हर्षल पटेल ने डाला.
वहीं तेज गेंदबाज हरफनमौला वेंकटेश अय्यर को 17वें ओवर में दाहिने हाथ में चोट लगी जब पोलार्ड के एक शॉट पर गेंद उनके हाथ से छूट गई.
दोनों का स्कैन होगा जिसके बाद पता चलेगा कि वह श्रृंखला में आगे खेल सकेंगे या नहीं.