नई दिल्ली: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री अश्वत्तनारायण सीएन ने सोमवार को हरियाणा में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG) 2021 में चार स्वदेशी खेलों को शामिल करने का कदम उठाया.
खेल मंत्रालय ने खेलों में गतका, कलारीपयट्टू, थांग-ता और मल्लखम्बा को शामिल करने की मंजूरी दे दी थी. डिप्टी सीएम ने कहा कि इस समावेश से देश की समृद्ध खेल विरासत को संरक्षित करने के साथ-साथ विश्व स्तर पर इन खेलों को बढ़ावा मिलेगा.
अश्वत्तनारायण ने ट्वीट कर कहा, "खेलो इंडिया गेम्स के लिए 4 स्वदेशी खेलों को शामिल करने से विश्व स्तर पर इन खेलों को बढ़ावा देने के साथ-साथ हमारे देश की समृद्ध खेल विरासत को संरक्षित करने में मदद मिलेगी. विशेष रूप से खुशी है कि मल्लखंबा, जो कर्नाटक में कल्यानी चालुक्यों के अधीन है, को भी शामिल किया गया है!"
चार चयनित खेल देश के विभिन्न हिस्सों का प्रतिनिधित्व करते हैं. कलारीपयट्टू की उत्पत्ति केरल से हुई है और दुनिया भर में इसके चिकित्सक हैं. मल्लखंबा भारत और मध्य प्रदेश में बहुत प्रसिद्ध है और महाराष्ट्र इस खेल का केंद्र रहा है.
गतका पंजाब राज्य से उत्पन्न हुआ है और निहंग सिख वारियर्स की इस पारंपरिक लड़ाई शैली का उपयोग आत्मरक्षा के साथ-साथ खेल के रूप में भी किया जाता है. मणिपुर मार्शल आर्ट थांग-ता, हाल के दशकों में गुमनामी में बदल गया है, लेकिन खेल को खेले इंडिया यूथ गेम्स 2021 की मदद से फिर से राष्ट्रीय पहचान मिलेगी.