ETV Bharat / sports

इगा स्विएटेक बनी यूएस ओपन की नई चैंपियन - इगा स्विएटेक

दो बार की फ्रेंच ओपन चैंपियन स्वियातेक ने फाइनल में ओंस जाबूर को सीधे सेटों में 6-2, 7-6 (5) से हराकर अपना तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता.

US Open  iga swiatek becomes the new champion  Iga Swiatek  यूएस ओपन  इगा स्विएटेक  इगा स्विएटेक बनी यूएस ओपन की नई चैंपियन
US Open
author img

By

Published : Sep 11, 2022, 3:17 PM IST

न्यूयॉर्क: जिस यूएस ओपन (US Open) टेनिस टूर्नामेंट में शुरू से लेकर आखिर तक सेरेना विलियम्स चर्चा में रही, उस फ्लशिंग मीडोज को शनिवार को इगा स्विएटेक (Iga Swiatek) के रूप में महिला एकल की नई चैंपियन मिली. दो बार की फ्रेंच ओपन चैंपियन स्विएटेक ने फाइनल में ओंस जाबूर को सीधे सेटों में 6-2, 7-6 (5) से हराकर अपना तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता. स्विएटेक यूएस ओपन में इससे पहले कभी चौथे दौर से आगे नहीं बढ़ पाई थी. इस बार भी नंबर एक खिलाड़ी होने के बावजूद खिताब के दावेदारों में उनके कम ही चर्चे थे.

यूएस ओपन में इस बार शुरू से ही सेरेना विलियम्स आकर्षण का केंद्र थी क्योंकि यह उनका आखिरी टूर्नामेंट था. जहां तक स्विएटेक का सवाल है तो जुलाई में 37 मैच का विजय अभियान थमने के बाद वह 4-4 के रिकॉर्ड के साथ फ्लशिंग मीडोज में उतरी थी. आर्थर ऐस स्टेडियम में विश्व में पांचवें नंबर की खिलाड़ी जाबूर को हराने के बाद स्विएटेक ने कहा, मुझे इससे अधिक की उम्मीद नहीं थी विशेषकर इस टूर्नामेंट से पहले मुझे जिस तरह के चुनौतीपूर्ण समय से गुजरना पड़ा था.

उन्होंने कहा, निश्चित तौर पर यह टूर्नामेंट चुनौतीपूर्ण था क्योंकि यह न्यूयॉर्क है. यहां काफी शोर होता है. मुझे वास्तव में खुद पर गर्व है कि मैं मानसिक रूप से इन चीजों से निपटने में सफल रही. जाबूर की तरह स्विएटेक भी खेल मनोचिकित्सक के साथ यहां आई थी. पहला सेट आसानी से जीतने के बाद दूसरे सेट में स्वियातेक के पास 6-5 पर पहला चैंपियनशिप प्वाइंट था. जाबूर की सर्विस से पहले स्विएटेक ने रैकेट बदला जो कि इस मुकाम पर अजीब सा लगा.

यह भी पढ़ें: US Open में नजर आए धोनी, आयोजकों ने उनकी तस्वीर ट्वीट कर कहा, भारत का महान बल्लेबाज

जब खेल शुरू हुआ तो स्विएटेक बैकहैंड चूक गई और इससे उबर नहीं पाई. जाबूर ने अपनी सर्विस बचाकर सेट को टाई ब्रेकर तक खींच दिया. ट्यूनीशिया की खिलाड़ी जाबूर टाई ब्रेकर में एक समय 5-4 से आगे थी. स्विएटेक ने इसके बाद जबरदस्त वापसी की और आखिरी तीन अंक जीत कर चैंपियन बनी. स्विएटेक को इस जीत पर चमचमाती ट्रॉफी और 26 लाख डॉलर का चैक मिला. इस पर स्वियातेक ने मजाकिया अंदाज में कहा, वास्तव में मुझे खुशी है कि यह नकद राशि नहीं है.

पोलैंड की 21 वर्षीय खिलाड़ी स्विएटेक ने इस साल जून में फ्रेंच ओपन का खिताब भी जीता था. वह 2016 में एंजेलिक कर्बर के बाद एक सत्र में दो ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं. जाबूर ने कहा, मैंने वास्तव में अपनी तरफ से बहुत प्रयास किए लेकिन स्विएटेक ने इसे मेरे लिए आसान नहीं बनने दिया. वह वास्तव में आज जीत की दावेदार थी. जाबूर भले ही फाइनल में हार गई लेकिन इससे यह 28 साल की खिलाड़ी विश्व रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी.

न्यूयॉर्क: जिस यूएस ओपन (US Open) टेनिस टूर्नामेंट में शुरू से लेकर आखिर तक सेरेना विलियम्स चर्चा में रही, उस फ्लशिंग मीडोज को शनिवार को इगा स्विएटेक (Iga Swiatek) के रूप में महिला एकल की नई चैंपियन मिली. दो बार की फ्रेंच ओपन चैंपियन स्विएटेक ने फाइनल में ओंस जाबूर को सीधे सेटों में 6-2, 7-6 (5) से हराकर अपना तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता. स्विएटेक यूएस ओपन में इससे पहले कभी चौथे दौर से आगे नहीं बढ़ पाई थी. इस बार भी नंबर एक खिलाड़ी होने के बावजूद खिताब के दावेदारों में उनके कम ही चर्चे थे.

यूएस ओपन में इस बार शुरू से ही सेरेना विलियम्स आकर्षण का केंद्र थी क्योंकि यह उनका आखिरी टूर्नामेंट था. जहां तक स्विएटेक का सवाल है तो जुलाई में 37 मैच का विजय अभियान थमने के बाद वह 4-4 के रिकॉर्ड के साथ फ्लशिंग मीडोज में उतरी थी. आर्थर ऐस स्टेडियम में विश्व में पांचवें नंबर की खिलाड़ी जाबूर को हराने के बाद स्विएटेक ने कहा, मुझे इससे अधिक की उम्मीद नहीं थी विशेषकर इस टूर्नामेंट से पहले मुझे जिस तरह के चुनौतीपूर्ण समय से गुजरना पड़ा था.

उन्होंने कहा, निश्चित तौर पर यह टूर्नामेंट चुनौतीपूर्ण था क्योंकि यह न्यूयॉर्क है. यहां काफी शोर होता है. मुझे वास्तव में खुद पर गर्व है कि मैं मानसिक रूप से इन चीजों से निपटने में सफल रही. जाबूर की तरह स्विएटेक भी खेल मनोचिकित्सक के साथ यहां आई थी. पहला सेट आसानी से जीतने के बाद दूसरे सेट में स्वियातेक के पास 6-5 पर पहला चैंपियनशिप प्वाइंट था. जाबूर की सर्विस से पहले स्विएटेक ने रैकेट बदला जो कि इस मुकाम पर अजीब सा लगा.

यह भी पढ़ें: US Open में नजर आए धोनी, आयोजकों ने उनकी तस्वीर ट्वीट कर कहा, भारत का महान बल्लेबाज

जब खेल शुरू हुआ तो स्विएटेक बैकहैंड चूक गई और इससे उबर नहीं पाई. जाबूर ने अपनी सर्विस बचाकर सेट को टाई ब्रेकर तक खींच दिया. ट्यूनीशिया की खिलाड़ी जाबूर टाई ब्रेकर में एक समय 5-4 से आगे थी. स्विएटेक ने इसके बाद जबरदस्त वापसी की और आखिरी तीन अंक जीत कर चैंपियन बनी. स्विएटेक को इस जीत पर चमचमाती ट्रॉफी और 26 लाख डॉलर का चैक मिला. इस पर स्वियातेक ने मजाकिया अंदाज में कहा, वास्तव में मुझे खुशी है कि यह नकद राशि नहीं है.

पोलैंड की 21 वर्षीय खिलाड़ी स्विएटेक ने इस साल जून में फ्रेंच ओपन का खिताब भी जीता था. वह 2016 में एंजेलिक कर्बर के बाद एक सत्र में दो ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं. जाबूर ने कहा, मैंने वास्तव में अपनी तरफ से बहुत प्रयास किए लेकिन स्विएटेक ने इसे मेरे लिए आसान नहीं बनने दिया. वह वास्तव में आज जीत की दावेदार थी. जाबूर भले ही फाइनल में हार गई लेकिन इससे यह 28 साल की खिलाड़ी विश्व रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.