ETV Bharat / sports

बिग बाउट लीग: निकहत और दक्ष के दम पर जीता राइनोज - लालदिन माविया

निकहत जरीन की कप्तानी वाली नार्थईस्ट राइनोज ने बेंगलुरू ब्रॉलर्स को 4-3 से हराया.

BIG BOUT LEAGUE
BIG BOUT LEAGUE
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 8:10 AM IST

ग्रेटर नोएडा: निकहत जरीन, दक्ष और लालदिन माविया ने बिग बाउट मुक्केबाजी लीग में 1-3 से पीछे चल रही नार्थईस्ट राइनोज को बेंगलुरू ब्रॉलर्स के खिलाफ 4-3 से शानदार जीत दिलाई.

गौतम बुद्ध युनिवर्सिटी इंडोर स्टेडियम में खेली जी रही इस लीग में बेंगलुरू ने विजयी शुरुआत की थी और लग रहा था कि वह आसानी से मैच अपने नाम कर लेगी लेकिन राइनोज की कप्तान निकहत ने अपना मुकाबला जीतकर टीम में आत्मविश्वास जगाया जिसे दक्ष और माविया ने विजयी अंजाम दिया.

निकहत ने पिंकी रानी को दी मात

एशियाई चैम्पियनशिप-2019 की कांस्य पदक विजेता निकहत महिलाओं के 51 किलोग्राम भारवर्ग में जब रिंग में उतरी थीं तब बेंगलुरू 3-1 से आगे थी. यहां निकहत का सामना बेंगलुरू की पिंकी रानी से था और निकहत ने 3-2 से मैच जीत राइनोज के खाते में दूसरा अंक डाला और उसकी वापसी की राह तय की.

बिग बाउट लीग का ट्वीट
बिग बाउट लीग का ट्वीट

चोटिल होने के बावजूद नितिन ने जीता मैच

इसके बाद दक्ष ने चोटिल होने के बाद भी दमदार खेल दिखाया और पुरुषों के 75 किलोग्राम भारवर्ग मुकाबले में बेंगलुरू के नितिन को 5-0 से हरा दिया. दक्ष की इस जीत ने स्कोर 3-3 से बराबर कर मैच को रोमांचक बना दिया.

लालदिन ने आखिरी मुकाबला जीता

मैच का आखिरी मुकाबला राइनोज के लालदिन माविया और बेंगलुरू के आशीष इंसा के बीच था जिसे माविया ने 3-2 से जीत राइनोज को 4-3 से जीत दिला दी.

नॉक आउट में जीता रेयाल

इससे पहले निकहत ने टॉस जीत वर्ल्ड यूथ 57 किलोग्राम भारवर्ग के मैच को ब्लॉक कर दिया. मैच का पहला मुकाबला पुरुष वर्ग में 91 किलोग्राम भारवर्ग का था. बेंगलुरू के रेयाल पुरी ने राइनोज के इरागाशेव तैमूर को मात दी.

रेयाल का क्रॉस पंच तैमूर की नाक पर लगा जिसके कारण उन्हें चोट लगी और खून निकलने लगा. खून कुछ देर बाद भी जारी रहा जिसके कारण रेफरी ने मैच को रोक दिया और रेयाल तकनीकी नॉक आउट के दम पर जीतने में सफल रहे.

रेयाल की जीत ने बेंगलुर को 1-0 से आगे कर दिया.

अगला मुकाबला 69 किलोग्राम भारवर्ग में मनदीप जांगड़ा और दिनेश डागर का था. चोट के कारण लंबे समय बाद वापसी कर रहे मनदीप ने दिनेश को 4-1 से मात देकर राइनोज को 1-1 से बराबरी पर ला दिया

सिमरनजीत और गौरव ने जीते मैच

अगला मुकाबला महिला वर्ग में था जहां बेंगलुरू की सिमरनजीत का सामना राइनोज की जॉनी से था. 64 किलोग्राम भारवर्ग के इस मैच में विश्व चैम्पियनशिप-2018 की कांस्य पदक विजेता सिमरनजीत ने जॉनी को 5-0 से हरा दिया. सिमरनजीत की इस जीत ने बेंगलुरू को 2-1 से आगे कर दिया

सिमरनजीत के बाद बेंगलुरू की बागडोर को अनुभवी गौरव बिधुड़ी ने थामा. पुरुषों के 57 किलोग्राम भारवर्ग में गौरव का सामना राइनोज के मोहम्मद इताश से था. गौरव ने यह मैच 4-1 से जीत बेंगलुरू को दो अंक की बढ़त दिला दी। चार मैचों के बाद बेंगलुरू 3-1 से आगे थी.

राइनोज ने यहां से अगले सभी तीन मुकाबले जीत मैच अपने नाम किया.

ग्रेटर नोएडा: निकहत जरीन, दक्ष और लालदिन माविया ने बिग बाउट मुक्केबाजी लीग में 1-3 से पीछे चल रही नार्थईस्ट राइनोज को बेंगलुरू ब्रॉलर्स के खिलाफ 4-3 से शानदार जीत दिलाई.

गौतम बुद्ध युनिवर्सिटी इंडोर स्टेडियम में खेली जी रही इस लीग में बेंगलुरू ने विजयी शुरुआत की थी और लग रहा था कि वह आसानी से मैच अपने नाम कर लेगी लेकिन राइनोज की कप्तान निकहत ने अपना मुकाबला जीतकर टीम में आत्मविश्वास जगाया जिसे दक्ष और माविया ने विजयी अंजाम दिया.

निकहत ने पिंकी रानी को दी मात

एशियाई चैम्पियनशिप-2019 की कांस्य पदक विजेता निकहत महिलाओं के 51 किलोग्राम भारवर्ग में जब रिंग में उतरी थीं तब बेंगलुरू 3-1 से आगे थी. यहां निकहत का सामना बेंगलुरू की पिंकी रानी से था और निकहत ने 3-2 से मैच जीत राइनोज के खाते में दूसरा अंक डाला और उसकी वापसी की राह तय की.

बिग बाउट लीग का ट्वीट
बिग बाउट लीग का ट्वीट

चोटिल होने के बावजूद नितिन ने जीता मैच

इसके बाद दक्ष ने चोटिल होने के बाद भी दमदार खेल दिखाया और पुरुषों के 75 किलोग्राम भारवर्ग मुकाबले में बेंगलुरू के नितिन को 5-0 से हरा दिया. दक्ष की इस जीत ने स्कोर 3-3 से बराबर कर मैच को रोमांचक बना दिया.

लालदिन ने आखिरी मुकाबला जीता

मैच का आखिरी मुकाबला राइनोज के लालदिन माविया और बेंगलुरू के आशीष इंसा के बीच था जिसे माविया ने 3-2 से जीत राइनोज को 4-3 से जीत दिला दी.

नॉक आउट में जीता रेयाल

इससे पहले निकहत ने टॉस जीत वर्ल्ड यूथ 57 किलोग्राम भारवर्ग के मैच को ब्लॉक कर दिया. मैच का पहला मुकाबला पुरुष वर्ग में 91 किलोग्राम भारवर्ग का था. बेंगलुरू के रेयाल पुरी ने राइनोज के इरागाशेव तैमूर को मात दी.

रेयाल का क्रॉस पंच तैमूर की नाक पर लगा जिसके कारण उन्हें चोट लगी और खून निकलने लगा. खून कुछ देर बाद भी जारी रहा जिसके कारण रेफरी ने मैच को रोक दिया और रेयाल तकनीकी नॉक आउट के दम पर जीतने में सफल रहे.

रेयाल की जीत ने बेंगलुर को 1-0 से आगे कर दिया.

अगला मुकाबला 69 किलोग्राम भारवर्ग में मनदीप जांगड़ा और दिनेश डागर का था. चोट के कारण लंबे समय बाद वापसी कर रहे मनदीप ने दिनेश को 4-1 से मात देकर राइनोज को 1-1 से बराबरी पर ला दिया

सिमरनजीत और गौरव ने जीते मैच

अगला मुकाबला महिला वर्ग में था जहां बेंगलुरू की सिमरनजीत का सामना राइनोज की जॉनी से था. 64 किलोग्राम भारवर्ग के इस मैच में विश्व चैम्पियनशिप-2018 की कांस्य पदक विजेता सिमरनजीत ने जॉनी को 5-0 से हरा दिया. सिमरनजीत की इस जीत ने बेंगलुरू को 2-1 से आगे कर दिया

सिमरनजीत के बाद बेंगलुरू की बागडोर को अनुभवी गौरव बिधुड़ी ने थामा. पुरुषों के 57 किलोग्राम भारवर्ग में गौरव का सामना राइनोज के मोहम्मद इताश से था. गौरव ने यह मैच 4-1 से जीत बेंगलुरू को दो अंक की बढ़त दिला दी। चार मैचों के बाद बेंगलुरू 3-1 से आगे थी.

राइनोज ने यहां से अगले सभी तीन मुकाबले जीत मैच अपने नाम किया.

Intro:Body:

ग्रेटर नोएडा: निकहत जरीन, दक्ष और लालदिन माविया ने बिग बाउट मुक्केबाजी लीग में 1-3 से पीछे चल रही नार्थईस्ट राइनोज को बेंगलुरू ब्रॉलर्स के खिलाफ 4-3 से शानदार जीत दिलाई.



गौतम बुद्ध युनिवर्सिटी इंडोर स्टेडियम में खेली जी रही इस लीग में बेंगलुरू ने विजयी शुरुआत की थी और लग रहा था कि वह आसानी से मैच अपने नाम कर लेगी लेकिन राइनोज की कप्तान निकहत ने अपना मुकाबला जीतकर टीम में आत्मविश्वास जगाया जिसे दक्ष और माविया ने विजयी अंजाम दिया.



निकहत ने पिंकी रानी को दी मात



एशियाई चैम्पियनशिप-2019 की कांस्य पदक विजेता निकहत महिलाओं के 51 किलोग्राम भारवर्ग में जब रिंग में उतरी थीं तब बेंगलुरू 3-1 से आगे थी. यहां निकहत का सामना बेंगलुरू की पिंकी रानी से था और निकहत ने 3-2 से मैच जीत राइनोज के खाते में दूसरा अंक डाला और उसकी वापसी की राह तय की.



चोटिल होने के बावजूद नितिन ने जीता मैच



इसके बाद दक्ष ने चोटिल होने के बाद भी दमदार खेल दिखाया और पुरुषों के 75 किलोग्राम भारवर्ग मुकाबले में बेंगलुरू के नितिन को 5-0 से हरा दिया. दक्ष की इस जीत ने स्कोर 3-3 से बराबर कर मैच को रोमांचक बना दिया.



लालदिन ने आखिरी मुकाबला जीता



मैच का आखिरी मुकाबला राइनोज के लालदिन माविया और बेंगलुरू के आशीष इंसा के बीच था जिसे माविया ने 3-2 से जीत राइनोज को 4-3 से जीत दिला दी.



नॉक आउट में जीता रेयाल



इससे पहले निकहत ने टॉस जीत वर्ल्ड यूथ 57 किलोग्राम भारवर्ग के मैच को ब्लॉक कर दिया. मैच का पहला मुकाबला पुरुष वर्ग में 91 किलोग्राम भारवर्ग का था.  बेंगलुरू के रेयाल पुरी ने राइनोज के इरागाशेव तैमूर को मात दी.

रेयाल का क्रॉस पंच तैमूर की नाक पर लगा जिसके कारण उन्हें चोट लगी और खून निकलने लगा. खून कुछ देर बाद भी जारी रहा जिसके कारण रेफरी ने मैच को रोक दिया और रेयाल तकनीकी नॉक आउट के दम पर जीतने में सफल रहे.



रेयाल की जीत ने बेंगलुर को 1-0 से आगे कर दिया.



अगला मुकाबला 69 किलोग्राम भारवर्ग में मनदीप जांगड़ा और दिनेश डागर का था. चोट के कारण लंबे समय बाद वापसी कर रहे मनदीप ने दिनेश को 4-1 से मात देकर राइनोज को 1-1 से बराबरी पर ला दिया.



सिमरनजीत और गौरव ने जीते मैच



अगला मुकाबला महिला वर्ग में था जहां बेंगलुरू की सिमरनजीत का सामना राइनोज की जॉनी से था. 64 किलोग्राम भारवर्ग के इस मैच में विश्व चैम्पियनशिप-2018 की कांस्य पदक विजेता सिमरनजीत ने जॉनी को 5-0 से हरा दिया. सिमरनजीत की इस जीत ने बेंगलुरू को 2-1 से आगे कर दिया



सिमरनजीत के बाद बेंगलुरू की बागडोर को अनुभवी गौरव बिधुड़ी ने थामा. पुरुषों के 57 किलोग्राम भारवर्ग में गौरव का सामना राइनोज के मोहम्मद इताश से था. गौरव ने यह मैच 4-1 से जीत बेंगलुरू को दो अंक की बढ़त दिला दी। चार मैचों के बाद बेंगलुरू 3-1 से आगे थी.



राइनोज ने यहां से अगले सभी तीन मुकाबले जीत मैच अपने नाम किया.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.