नई दिल्ली: इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशंस (आईएएएफ) को अब वर्ल्ड एथलेटिक्स के नाम से जाना जाएगा. एक बयान में यह जानकारी दी गई. विश्व में एथलेटिक्स की शासी निकाय ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, "अब हम वर्ल्ड एथलेटिक्स हैं. "
वेबसाइट पर लिखा गया, "नई वर्ल्ड एथलेटिक्स वेबसाइट पर आपका स्वागत है, ऐसी जगह जहां आपको हमारे सुंदर खेल के बारे में सारी जानकारी मिलेगी. हम आपके लिए खिलाड़ियों और खेल के नए फीचर्स लेकर आएंगे और आपको इस खेल से जुड़ी सभी चीजों को ढूंढ़ने में आसानी भी होगी."
ये पढ़ें: पैरा एथलेटिक्स विश्व चैम्पियनशिप में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
वर्ल्ड एथलेटिक्स ने लिखा, "यहां पर आपको खेल से जुड़े समाचार, उसके नियम, ऐतिहासिक आंकड़े औरे ऐसे फीचर मिलेंगे जो ओ एक्टिव रहने के लिए प्रेरित करेंगे. आने वाले महीनों में हम और कॉन्टेंट जोड़ेंगे और उसमें सुधार भी करेंगे."