नई दिल्ली: भारतीय मुक्केबाज मनीष कौशिक ने अर्जुन अवॉर्ड के लिए उनके नाम पर विचार करने के लिए खेल मंत्रालय को धन्यवाद दिया है.
मनीष इस समय नेशनल कैम्प में भाग लेने के लिए पटियाला स्थित कैम्प में हैं. मनीष ने कहा कि अर्जुन अवॉर्ड के लिए फाइनल लिस्ट में अपने नाम की खबर जानकर वह काफी भावुक हो गए.
मनीष ने कहा, "जब मैंने अपनी ट्रेनिंग खत्म कर ली थी तब मैंने अपने फोन में कई सारे मिस्ड कॉल देखे. मैं काफी डर गया और मैंने इसके बारे में अपने परिवार को बताया. उन्होंने मुझे इस खबर की जानकारी दी. मैं काफी भावुक हो गया और यह अविश्वसनीय था. अब मेरा परिवार काफी खुश है."
उन्होंने कहा, "इसके लिए मैं सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं. महामारी के कारण कई सारी समस्याएं होने के बावजूद सरकार ने ओलंपिक के लिए हमारी हर तरह से मदद की है. यह अवॉर्ड मुझे सरकार को ओलंपिक पदक के रूप में गिफ्ट देने के लिए प्रेरित करेगा."
ये पुरस्कार हॉकी के महानायक मेजर ध्यानचंद की जयंती पर 29 अगस्त को दिया जाएगा. इस दिन को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में भी मनाया जाता है.
मनीष ने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण के अलावा पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था. उन्होंने मार्च में जॉर्डन में एशियाई क्वालीफायर में टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था, जोकि उनका पहला ओलंपिक है.
लॉकडाउन के बाद अपनी ट्रेनिंग को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "मेरी ट्रेनिंग अच्छी चल रही है. कोच भी मेरी स्पीड और पॉवरपंच में सुधार करने में मेरी मदद कर रहे हैं. साथ ही मैं मेरे भारवर्ग में क्वालीफाइड मुक्केबाजों के वीडियो भी देख रहा हूं. मैं देखता हूं कि वे कैसे फाइट करते हैं."