ETV Bharat / sports

सीनियर रैंकिंग में सुधार और ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करना चाहती हूं: तस्नीम मीर - junior tennis world no.1

बुधवार को गुजरात की 16 साल की तस्नीम अंडर-19 बालिका एकल में शीर्ष रैंकिंग हासिल करने वाली पहली भारतीय बनी थीं.

I want to improve senior rankings and qualify for Olympics: Tasnim Mir
I want to improve senior rankings and qualify for Olympics: Tasnim Mir
author img

By

Published : Jan 16, 2022, 6:07 PM IST

नई दिल्ली: हाल में जूनियर विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में नंबर एक खिलाड़ी बनी तस्नीम मीर जानती हैं कि सीनियर सर्किट चुनौतियों से भरा है, पर वह ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने के अपने लंबे समय के लक्ष्य को साकार करने के लिये प्रतिबद्ध हैं.

बुधवार को गुजरात की 16 साल की तस्नीम अंडर-19 बालिका एकल में शीर्ष रैंकिंग हासिल करने वाली पहली भारतीय बनी थीं.

देखिए वीडियो

भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) द्वारा रविवार को आयोजित वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में तस्नीम ने कहा, "यह मेरे लिये आत्मविश्वास बढ़ाने वाला था. जिस तरह से मैं अंडर-19 में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनी, उसी तरह मैं सीनियर सर्किट में भी इसी तरह के प्रदर्शन को जारी रखना चाहती हूं."

ये भी पढ़ें- निर्वासन के फैसले के बाद जोकोविच ने जारी बयान में कहा...'मैं निराश हूं'

वह सीनियर सर्किट की रैंकिंग में 602वें स्थान पर हैं.

उन्होंने कहा, "मेरा लंबे समय का लक्ष्य सीनियर सर्किट में भी अपनी रैंकिंग सुधारना है ताकि मैं ओलंपिक में हिस्सा ले सकूं और भारत का प्रतिनिधित्व कर सकूं. इसलिये मेरा मुख्य लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा सीनियर टूर्नामेंट में खेलकर उनमें अच्छा प्रदर्शन करना है ताकि मेरी रैंकिंग सुधर सके."

नई दिल्ली: हाल में जूनियर विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में नंबर एक खिलाड़ी बनी तस्नीम मीर जानती हैं कि सीनियर सर्किट चुनौतियों से भरा है, पर वह ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने के अपने लंबे समय के लक्ष्य को साकार करने के लिये प्रतिबद्ध हैं.

बुधवार को गुजरात की 16 साल की तस्नीम अंडर-19 बालिका एकल में शीर्ष रैंकिंग हासिल करने वाली पहली भारतीय बनी थीं.

देखिए वीडियो

भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) द्वारा रविवार को आयोजित वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में तस्नीम ने कहा, "यह मेरे लिये आत्मविश्वास बढ़ाने वाला था. जिस तरह से मैं अंडर-19 में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनी, उसी तरह मैं सीनियर सर्किट में भी इसी तरह के प्रदर्शन को जारी रखना चाहती हूं."

ये भी पढ़ें- निर्वासन के फैसले के बाद जोकोविच ने जारी बयान में कहा...'मैं निराश हूं'

वह सीनियर सर्किट की रैंकिंग में 602वें स्थान पर हैं.

उन्होंने कहा, "मेरा लंबे समय का लक्ष्य सीनियर सर्किट में भी अपनी रैंकिंग सुधारना है ताकि मैं ओलंपिक में हिस्सा ले सकूं और भारत का प्रतिनिधित्व कर सकूं. इसलिये मेरा मुख्य लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा सीनियर टूर्नामेंट में खेलकर उनमें अच्छा प्रदर्शन करना है ताकि मेरी रैंकिंग सुधर सके."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.