ETV Bharat / sports

मुझे नहीं लगता इस साल राइडर कप होगा : मैक्लरॉय - राइडर कप

वर्ल्ड नंबर-1 गोल्फर रोरी मैक्लरॉय का मानना है कि कोविड-19 महामारी संकट के बीच राइडर कप को अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया जाएगा.

World number one Rory McIlroy
World number one Rory McIlroy
author img

By

Published : May 27, 2020, 3:20 PM IST

लंदन : मैक्लरॉय ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा है कि मेरा व्यक्तिगत विचार ये है कि मैं नहीं देखता कि ये होने वाला है, मुझे नहीं लगता कि ये हो पाएगा. मुझे लगता है कि अधिकांश खिलाड़ी चाहेंगे कि इसे 2021 तक टाल दिया जाए, ताकि वे दर्शकों के सामने खेल सकें और साथ ही ऐसा माहौल हो जो राइडर कप को भी बेहद खास बना दे."

Ryder Cup
राइडर कप

उन्होंने कहा, "खिलाड़ी ही राइडर कप बनाते हैं. यदि वे इसके साथ नहीं हैं और वे खेलना नहीं चाहते हैं तो राइडर कप नहीं है। मैं इसे 2021 तक स्थगित होते हुए देख रहा हूं और ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि ये सही फैसला होगा."

इस बीच, महान गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स और फिल मिक्लेसन ने एएफएल क्वार्टर बैक लीजेंड्स टॉम ब्रैडी और पेयोट मैनिंग के साथ रविवार को एक टीवी पर चैरिटी गोल्फ टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और कोविड-19 फंड के लिए दो करोड़ डॉलर जुटाए.

Rory McIlroy
वर्ल्ड नंबर-1 गोल्फर रोरी मैक्लरॉय

वुड्स की आधिकारिक वेबसाइट पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, "अंत में वुड्स और मैनिंग ने दक्षिण फ्लोरिडा की उमस भरी दोपहरी में अपनी बादशाहत दिखाई. ये दोनों बेस्ट बाल पोर्शन से आगे रहे और इस बढ़त को उन्होंने जीत हासिल करने तक बनाए रखा. हालांकि असली विजेता चैरिटी रही और कोविड-19 के लिए दो करोड़ डॉलर जुटाए गए."

लंदन : मैक्लरॉय ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा है कि मेरा व्यक्तिगत विचार ये है कि मैं नहीं देखता कि ये होने वाला है, मुझे नहीं लगता कि ये हो पाएगा. मुझे लगता है कि अधिकांश खिलाड़ी चाहेंगे कि इसे 2021 तक टाल दिया जाए, ताकि वे दर्शकों के सामने खेल सकें और साथ ही ऐसा माहौल हो जो राइडर कप को भी बेहद खास बना दे."

Ryder Cup
राइडर कप

उन्होंने कहा, "खिलाड़ी ही राइडर कप बनाते हैं. यदि वे इसके साथ नहीं हैं और वे खेलना नहीं चाहते हैं तो राइडर कप नहीं है। मैं इसे 2021 तक स्थगित होते हुए देख रहा हूं और ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि ये सही फैसला होगा."

इस बीच, महान गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स और फिल मिक्लेसन ने एएफएल क्वार्टर बैक लीजेंड्स टॉम ब्रैडी और पेयोट मैनिंग के साथ रविवार को एक टीवी पर चैरिटी गोल्फ टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और कोविड-19 फंड के लिए दो करोड़ डॉलर जुटाए.

Rory McIlroy
वर्ल्ड नंबर-1 गोल्फर रोरी मैक्लरॉय

वुड्स की आधिकारिक वेबसाइट पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, "अंत में वुड्स और मैनिंग ने दक्षिण फ्लोरिडा की उमस भरी दोपहरी में अपनी बादशाहत दिखाई. ये दोनों बेस्ट बाल पोर्शन से आगे रहे और इस बढ़त को उन्होंने जीत हासिल करने तक बनाए रखा. हालांकि असली विजेता चैरिटी रही और कोविड-19 के लिए दो करोड़ डॉलर जुटाए गए."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.